आयुष्मान कार्ड:- अब आप भी अपना नाम आयुष्मान कार्ड में जोड़ सकते हैं और वो भी अपने मोबाइल फोन से घर बैठे ऑनलाइन, जानिए क्या है तरीका.
पहले जानते हैं आयुष्मान कार्ड के फायदे
आयुष्मान कार्ड भारत सरकार के परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है जिसके तहत प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए, का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है।
आयुष्मान कार्ड: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों के प्रत्येक सदस्य को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है, आयुष्मान योजना में दवा की लागत और मरीज का इलाज सरकार द्वारा मुफ्त उपलब्ध कराया जाता है, और इस आयुष्मान योजना के अंतर्गत लगभग 1350 तरह की बीमारियों का इलाज कराया जाता है।
इसे भी पढ़ें: बचत खाते को जन धन खाते में कैसे परिवर्तित करें और जानिए जन धन खाते के फायदे क्या क्या हैं
आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एक ही हैं, ये पूरे विश्व का सबसे बड़ा गवर्नमेंट फंडेड इंश्योरेंस प्रोग्राम है, इस योजना से देश के लगभग 50 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा, और पहुंच भी रहा है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना निम्न आय वर्ग के परिवारों को निशुल्क स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराती है।
Ayushman Card में नाम कैसे जोड़ सकते हैं
अगर आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम आयुष्मान कार्ड में नहीं जुड़ा है, और आप भी यही सोच रहे हैं कि आयुष्मान कार्ड में नाम कैसे जोड़ें तो आज हम आपको एक आसान तरीका बता रहे हैं तो चलिए जानते हैं
अगर आपका आयुष्मान कार्ड बना हुआ है, मतलब आप आयुष्मान कार्ड धारक हैं तो आप इस लिंक – https://setu.pmjay.gov.in/setu/index पर क्लिक करके पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें
उसके बाद बहुत ही आसान तरीके से अपने परिवार के सदस्य का नाम आयुष्मान कार्ड में जोड़ सकते है।
आयुष्मान कार्ड में नाम कैसे जोड़े जानिए विस्तार में
- सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें https://setu.pmjay.gov.in/setu/index अब उसके बाद आप आयुष्मान कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
- उसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना है, जिसके लिए Click Here पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना मोबाइल नम्बर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद OTP के माध्यम से Verification करना है।
- वेरिफिकेशन करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, उसे अच्छी तरह से भरने के बाद सबमिट करें।
- इसके बाद आपके सामने आपका लॉगिन आईडी और पासवर्ड आ जाएगा जिसे देखकर नोट कर लें।
- उसके बाद आप वापस वेबसाइट के मुख्य पेज पर आ जाएंगे, अगर यह प्रक्रिया अपने आप नहीं होती है तो कोई बात नहीं, आप खुद ऊपर बताई गई लिंक पर क्लिक करके आयुष्मान कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
- अब यहां पर आप अपना उस मोबाइल नंबर को दर्ज करें जिससे आपने रजिस्ट्रेशन किया था, और Sign in पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपको OTP प्राप्त होगा, उस OTP का वेरिफिकेशन करने के बाद आपके सामने वेबसाइट का डैशबोर्ड खुल जाएगा।
- अब यहां पर आपको सबसे पहले शहरी व ग्रामीण का चयन करना है, इसके बाद आपको अपने राज्य, जिले, ब्लॉक व गांव का चयन करना होगा और सर्च के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपको लाभार्थी की खोज करनी है, इसके लिए सर्च बॉक्स में नाम दर्ज करें, और नीचे अपना नाम लिस्ट में दिखाई देगा, जिसके आगे आपको View का विकल्प भी मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- वहां क्लिक करने के बाद आपके सामने जो नया पेज खुलेगा यहां पर आपको Download Card और Add Member का विकल्प मिलेगा, जिसमें से आपको Add Member के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब इसके बाद आपके सामने नए सदस्य का नाम जोड़ने का विकल्प खुलेगा, जिसमें आपको नए सदस्य का आधार नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें, OTP से सत्यापित करें।
- इसके बाद जो एक नया विकल्प खुलेगा, जिसमें आपको अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करना है, जिस सदस्य का नाम जोड़ रहे है उसका नाम राशन कार्ड में होना चाहिए।
- इसके अलावा यहां राशन कार्ड की स्केन फोटो भी अपलोड करना पड़ेगी। उसके बाद फिर से OTP से सत्यापित करके सबमिट करें।

0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box