Header Ads Widget

दिस कॉल इज नाउ बीइंग रिकॉर्डेड, इस अनाउंसमेंट को बंद करें, जानिए कैसे?

This Call Is Now being recorded: किसी भी स्मार्टफोन में, दिस कॉल इज नाउ बीइंग रिकॉर्डेड, यह अनाउंसमेंट को कैसे बंद करें? जानिए बहुत ही आसान उपाय
disable-this-call-is-now-being-recorded-hindi

बहुत से नए स्मार्टफोन में गूगल डायलर सिस्टम दिया गया है, इस नए फीचर में जब आप किसी से बात कर रहे होते हैं, और आप उस कॉल को रिकॉर्ड करने के लिए कॉल रिकॉर्डर को चालू करते हैं, उस समय वह व्यक्ति जो आपसे बात कर रहा है, उसको दिस कॉल इज नाउ बीइंग रिकॉर्डेड की यह अनाउंसमेंट सुनाई देती है। 



This Call Is Now being recorded को  किसी भी smartphone में कैसे बंद करे

इस सूचना या चेतावनी में यह कहा जाता है कि your call is now being recorded, मतलब सामने वाला आपसे जो बात कर रहा है, उसे आप रिकॉर्ड कर रहे हैं, जबकि आप नहीं चाहते कि इस बात की खबर सामने वाले को लगे।  

बहुत से लोगों को अपने नए फोन में इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए अगर आपके पास भी नया स्मार्टफोन है, और आप भी इसी समस्या से परेशान हैं तो, आज हम आपकी समस्या का समाधान इस आर्टिकल के माध्यम से बता रहे हैं। 
 

दिस कॉल इज नाव बिइंग रिकॉर्डेड (This call is now being recorded) को बंद कैसे करें 

पहले जितने भी स्मार्टफोन आते थे, उनमें डायलर सिस्टम उनका अपना ही रहता था, लेकिन कुछ यूरोपीय देशों में किसी की कॉल रिकॉर्ड करना गैरकानूनी है, और मोबाइल फोन उत्पादक को अपना मोबाइल फोन उन देशों में बेचने के लिए वहां के कानून का पालन करना होता है। इसलिए मोबाइल बनाने वाली कुछ कंपनियों ने इस कॉल रिकॉर्डिंग सिस्टम (गूगल डायलर) को शुरू किया है। 
 
Google Dialer की वजह से आपके साथ साथ सामने वाले व्यक्ति को भी This Call Is Now Being Recorded नोटिफिकेशन सुनाई देती है, और यह समस्या सभी नए स्मार्टफोन जैसे कि Oppo, Vivo, Realme, OnePlus, Mi, आदि सभी Smartphone में आ रही है। 

आप इस समस्या से निजात पाना चाहते हैं, और इसको बंद करना चाहते है तो, नीचे बताए गए तरीके से आप इस फीचर को आसानी से बंद कर सकते हैं। 

This call is now being recorded feature को बंद करने के लिए क्या करें

दिस कॉल इज नाव बिइंग रिकॉर्डेड को बंद करने के लिए आपको अपने फोन में एक ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा, Default के रूप में सेट करना पड़ेगा, उसके बाद अगर आप किसी भी कॉल को रिकॉर्ड करते हैं तो तो सामने वाले व्यक्ति के पास किसी भी तरह का नोटिफिकेशन नहीं सुनाई देगा। तो चलिए जानते हैं ये कैसे होगा।
 

आप Play Store से इन दो application में से कोई भी एक डाउनलोड कर सकते हैं 
  1. True Phone Dialer 
  2. ACR Phone Dialer
मान लीजिए आपने ACR Phone Dialer को डाउनलोड किया है तो उसकी सेटिंग कुछ इस प्रकार है 
  1. सबसे पहले Play Store से ACR Phone Dialer डाउनलोड करें। 
  2. अब मांगी गई Permission में ACR Phone Dialer कर दें। 
  3. इसके बाद Set As Default पर क्लिक करें। 
  4. अब मांगी गई सभी Permission को Allow करें। 
अब आपके फोन में यह ACR Phone Dialer Application Default रूप से सेट हो जाएगा, इसके बाद आपको This Call Is Now Being Recorded वाली notification सुनाई नहीं देगी। 
अगर आपने True Phone Dialer Application को डाउनलोड किया है तो उसने आपको कॉल रिकॉर्डिंग एलर्ट बंद करना पड़ता है। और इस कॉल रिकॉर्डिंग सिस्टम को चालू या बंद करने के लिए आपको Draw phone app ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद true phone के सामने के बटन को On करना है।


अब इस ऐप की सेटिंग में जाकर Incoming / outgoing के ऑप्शन में call recording का ओशन दिखेगा उसे सेलेक्ट करके आप अपनी जरूरत के अनुसार On/Off कर सकते हैं। 

इन्हें भी देखें: 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ