Header Ads Widget

जानिए व्हाट्सएप के डिलीट हो चुके मैसेज को फिर कैसे पढ़ें

व्हाट्सएप के डिलीट हो चुके मैसेज को फिर कैसे पढ़ें: अगर आपको कोई मैसेज भेजकर तुरंत डिलीट कर देता है, और आप जानना चाहते हैं कि वो मैसेज क्या था? तो आज ये तरकीब आपके बहोत काम आने वाली है।

how-to-read-deleted-messages-from-whatsapp

क्या आप जानते हैं कि Whatsapp  पर डिलीट हुए मैसेज को फिर से कैसे पढ़ा जा सकता है?

एक तरफ जहां दुनिया भर के अनगिनत लोग what's app का उपयोग कर रहे हैं वहीं इसकी नई पॉलिसी के कारण लोग इसे अपने मोबाइल फोन से हटा भी रहे हैं। 

हमारे देश में आज भी करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल लिखित सन्देश, फोटो, वीडियो आदि के आदान प्रदान के साथ साथ वीडियो कॉलिंग, वॉइस कॉलिंग के लिए करते हैं, और इसका व्यावसायिक इस्तेमाल भी करते हैं। 

जानते हैं Whatsapp से डिलीट हुए मैसेज कैसे पढ़ा जा सकता है

व्हाट्सएप के ऐसे बहुत से फीचर हैं, जिसकी जानकारी हर किसी को नही है, और उन्हीं में से एक ऐसा फीचर भी है जिसकी मदद से आप गलती से भेज दिए गए मैसेज को भी सभी के लिए आसानी से डिलीट कर सकते हैं।

यह फीचर वैसे तो बड़े काम का है लेकिन बहुत से लोग इसका गलत तरीके से फायदा उठाते हैं और उपयोगी मैसेज को भी डिलीट कर देते हैं।

आज हम आपको जो ट्रिक बताने जा रहे हैं उसकी सहायता से आप जो मैसेज डिलीट हुए हैं उनको भी आसानी से देख सकेंगे, यह ट्रिक उन्हीं लोगों के लिए है जो सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करते हैं। 

डिलीट हुए मैसेज को आप बहुत आसानी से एक थर्ड पार्टी एप के माध्यम से ही देख सकते हैं।


पहले आप अपने फोन में गूगल प्ले-स्टोर से Whatsremoved+ 

How-to-put-full-dp-on-whatsapp-hindi
Tech Support

ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर लीजिए, इसके बाद एप्लिकेशन की सभी setting पूरी करने के बाद सभी जरूरी परमिशन दे दीजिए, परमिशन देने के बाद फिर से एप्लीकेशन में जाएं और whatsapp या फिर उस app को सेलेक्ट करें जिसके नोटिफिकेशन को आप सेव करना चाहते हैं। 

अब आप whatsapp के नोटिफिकेशन को सेव करना चाहते हैं तो whatsapp को सेलेक्ट करें, अब इसके बाद नेक्स्ट के विकल्प पर टैप कीजिए।

इसके बाद जो नई स्क्रीन सामने आएगी उसपर YES पर टैप कीजिए, और अंत में सेव फाइल के लिए परमिशन दे दीजिए। ये सब करने के बाद आप इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे।

अब इसके बाद आप whatsapp के डिलीट हुए सारे मैसेज आसानी से इस एप्लिकेशन में देख सकते हैं। इस Whatsremoved+ एप्लिकेशन में आपको बहोत सारे विज्ञापन भी देखने पड़ सकते हैं। 
अगर आप इन विज्ञापन को हटाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको दस रुपये का शुल्क देना पड़ेगा, भुगतान करने के बाद आपको इसमें विज्ञापन दिखाई देना बंद हो जाएंगे, और आप ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ