Header Ads Widget

व्हाट्सएप पर फुल डीपी कैसे लगाएं: व्हाट्सएप पर फुल डीपी लगाने का सबसे आसान तरीका

व्हाट्सएप पर फुल डीपी कैसे लगाएं (how to put full DP on whatsapp without cropping): लगभग सभी लोग whatsapp पर अपना प्रोफाइल फोटो नियमित बदलते रहते हैं, कई बार आप ऐसी फोटो लगाना चाहते हैं जो अपने सम्पर्क में आने वाले लोगों को दिखा सकें, लेकिन व्हाट्सएप पर पूरी डीपी नहीं लगती, जानते हैं कि इस समस्या का समाधान क्या है। 

how-to-put-full-dp-on-whatsapp
Put full DP on whatsapp without cropping हमारे देश में करोड़ों स्मार्टफोन यूजर हैं और लगभग हर फोन में whatsapp और Facebook जरूर होता है, लोग इसका इस्तेमाल भी करते हैं। 
हम ऐसा भी कह सकते हैं कि स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा whatsapp का ही इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसका पूरी तरह इस्तेमाल करना बहुत ही कम लोग जानते होंगे। 

Whatsapp पर बिना काट छांट की, पूरी फोटो लगाने का आसान तरीका   

लगभग सभी लोग whatsapp पर अपना प्रोफाइल फोटो नियमित बदलते रहते हैं, कई बार आप ऐसी फोटो लगाना चाहते हैं जो अपने सम्पर्क में आने वाले लोगों को दिखा सकें, लेकिन ऐसा करना संभव नहीं होता, क्योंकि whatsapp पर सिर्फ चौकोर (Square) फोटो ही लगाया जा सकता है। 

इस अवस्था में आपको बहुत दिक्कत होती है फोटो लगाने में क्योंकि कई बार हमारी मनपसंद फोटो चौकोर (Square) आकार की नहीं होती, और आप फोटो की काट छांट नहीं करना चाहते। 

व्हाट्सएप में फुल डीपी कैसे लगाएं: 

इसके लिए आपको प्ले स्टोर से एक नई एप्लिकेशन डाउनलोड करना पड़ेगी, जिसकी सहायता से आप अपनी मनपसंद फोटो को पूरी तरह what's app DP पर आसानी से लगा सकते हैं। 

जानते हैं कि ये सब कैसे होगा

सबसे पहले आप डाउनलोड पर टैप करें और एप्लिकेशन को डाउनलोड करें। 

और एप्लिकेशन डाउनलोड करने के बाद आप इसे सभी जरूरी परमिशन देने के बाद इसकी सहायता से अपनी मनपसंद फोटो को अपनी पसंद के अनुसार संपादित (Edit) करें और फिर सेव करें। 
अब आप अपनी एडिट की हुई फोटो को अपने स्मार्टफोन की फोटो गैलरी में देख सकते हैं और अपने whatsapp पर प्रोफाइल फोटो के रूप आसानी से में सेट कर सकते हैं। 
यह जरूरी नहीं है कि आप ऊपर दिए गए लिंक का इस्तेमाल करें, आप प्ले स्टोर पर और भी app हैं जिन्हें डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर full photo whatsapp dp टाईप करने के बाद सर्च करेंगे तो मिल जाती है, उनमें से एक डाउनलोड कर के आप अपनी फोटो में परिवर्तन कर सकते हैं। 
यह एक आसान तरीका है जिसमें आपको अपनी फोटो को बिना काट छांट किए what's app DP पर लगा सकते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ