Header Ads Widget

How to reuse old smartphone | पुराने मोबाइल का दुबारा इस्तेमाल कैसे करें

How to reuse old smartphone: क्या आपका फोन पुराना हो गया है, आपने नया स्मार्टफोन ले लिया है, तो ऐसे में पुराने मोबाइल का क्या करें, आपके लिए पुराना स्मार्टफोन किसी और काम का नहीं है तो आप उसे फेंकने या बेचने की बजाए पुराने मोबाइल का उपयोग दोबारा कुछ इस तरह से कर सकते हैं। 

best-way-to-use-old-smartphones-hindi

How to reuse old smartphone: आमतौर पर स्मार्टफोन के पुराना हो जाने पर कबाड़ में पड़ा रहता है या उसे फेंक देते हैं या तो फिर वह घर में किसी कोने में पड़ा रहता है। यहां हम आपको पुराने मोबाइल फोन का उपयोग करने के कुछ ऐसे आइडियाज बता रहे हैं जिनसे आप उसे दोबारा से काम में ला सकते हैं। 

पुराने स्मार्टफोन का उपयोग/इस्तेमाल करें इन 13 बेहतरीन तरीकों से|how to use old smartphone 

पुरानी या बेकार हो चुकी वस्तुओं का इस्तेमाल करना हम भारतीयों को शायद सबसे अच्छी तरह से आता है, इसे आम भाषा में जुगाड़ भी कहते हैं, बाजार से खरीदी गई वस्तुओं के खाली डिब्बे, कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलें हों या फिर अन्य कोई सामान हो, हम लोग सभी को अलग अलग या अन्य कई तरह से दूसरे कामों में फिर से इस्तेमाल करते ही रहते हैं।  

best-way-to-use-old-smartphones-hindi

पुराने स्मार्टफोन का फिर से इस्तेमाल कैसे करें How to reuse old smartphone:

हम आपको आज आपके पुराने स्मार्टफोन को फिर से इस्तेमाल करने के 13 बेहतरीन तरीके बता रहे हैं, जिसे जानकर आपको आश्चर्य तो होगा ही साथ में मजा भी आएगा। 

1. बच्चों की पढ़ाई में ऑनलाइन स्टडी के लिए 

वैसे तो बच्चों को मोबाइल देना अच्छी बात नहीं है लेकिन यह भी आज हमारे लिए मजबूरी बन गया है, क्योंकि अब स्कूलों के लगभग सभी कोर्स ऑनलाइन होते जा रहे हैं, इसलिए बच्चों को उनके कोर्स डाउनलोड करने से लेकर उनके पढ़ने तक ही सीमित रखें, और ज्यादा ऐप डाउनलोड न करने दें, इस बात का पूरा ध्यान रखें कि फोन की स्क्रीन की लाइट ज्यादा नहीं होनी चाहिए, और इंटरनेट डाटा भी लिमिटेड हो, जिससे उनकी सेहत पर कोई विपरीत प्रभाव ना पड़े।  

2. वाईफाई या हॉटस्पॉट के लिए

आपके पुराने स्मार्टफोन से यह काम बहुत ही आसान हो जाता है, क्योंकि बिना Wi-Fi के भी कई काम रुक जाते हैं, तब ऐसे में आपको डॉन्गल लेने की जरुरत पड़ने लगती है और इसके लिए कम से कम दो हजार रुपए खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन इसके लिए आप अपने पुराने स्मार्टफोन में एक सिम कार्ड लगाकर कोई भी डाटा प्लान वाला रिचार्ज कर लीजिए, और अब Wi-Fi का इस्तेमाल करना तो आपको पता ही होगा, बस फिर मजा लीजिए पुराने मोबाइल का। 

3. ऑफलाइन मैप्स के लिए 

ये भी एक बेहतरीन उपाय है ऑफलाइन मैप्स को इस्तेमाल करने का, मान लीजिए कि आप किसी ऐसी जगह जा रहे हैं जो आपके लिए बिल्कुल नई है तो ऐसे में आपका पुराना फोन बहुत ही काम आ सकता है, आप गूगल प्ले स्टोर से मैप माय इंडिया ऐप को पुराने स्मार्टफोन में डॉउनलोड करके उस जगह का मैप डालकर उस पुराने स्मार्टफोन को साथ में रखें, इससे आपके नए फोन की बैटरी भी बची रहेगी और आपका काम भी हो जायेगा। 

4. मीडिया प्लेयर के रूप में इस्तेमाल करें

आजकल ब्लूटूथ स्पीकर भी सभी के घरों में होता है, आप अपने पुराने स्मार्टफोन में Gaana, YouTube music, Amazon prime music के इस्तेमाल से या फिर मोबाइल के स्टोरेज से गाने सुनिए, अगर आप भी गाने सुनने के शौकीन हैं तो अपने पुराने स्मार्टफोन को लगा दीजिए काम पर, उसे ब्लूटूथ या फिर केबल से कनेक्ट करके संगीत का आनंद लीजिए। 

5. वेबकैम के लिए करें इस्तेमाल  

ये बात तो आप सभी जानते ही होंगे कि लैपटॉप में लगे कैमरे की क्वालिटी अच्छी नहीं होती, जबकि मोबाइल कैमरे इसकी अपेक्षा बहुत बेहतर होता है, इसके लिए आप अपने पुराने स्मार्टफोन में डेवलपर ऑप्शन को ऑन कीजिए, अगर डेवलपर ऑप्शन ना मिले तो मोबाइल के अबाउट ऑप्शन में बिल्ड नंबर पर जाकर लगातार टैप करें, इससे मोबाइल का डेवलपर ऑप्शन खुल जाएगा, यहां पर आप यूएसबी डिबगिंग को ऑन कीजिए, इसके बाद आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर को अपने मोबाइल फोन से यूएसबी केबल से कनेक्ट करके मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में गूगल प्ले स्टोर से iv cam एप्लिकेशन डाउनलोड करें, अब आप जैसे ही इस ऐप का इंस्टालेशन पूरा करेंगे, वैसे ही आपके मोबाइल फोन का कैमरा आपके लैपटॉप या कंप्यूटर पर काम करने लगेगा। 

अब मोबाइल फोन के रिजल्ट्स को कंप्यूटर इनपुट बनाने के लिए अपने मोबाइल फोन के कैमरे के सोर्स सेटिंग को vi cam में बदलें, बस आपका काम हो गया, इससे आपके मोबाइल का आउटपुट आपके कंप्यूटर का इनपुट हो जाएगा। 

6. ऑडियो बुक्स या पॉडकास्ट सुनें  

अगर आप कहानियां सुनने के शौकीन हैं, या फिर कहीं बाहर जा रहे हैं तो भी आपका पुराना स्मार्टफोन आपके बहुत काम आने वाला है, जिसके लिए आपको प्ले स्टोर से हिंदी कहानियों की कोई भी पॉडकास्ट ऐप, कुकू एफएम, कास्टबॉक्स या गूगल पॉडकास्ट से अपने मनपसंद विषय की स्टोरी डाउनलोड करें और उन्हें सुनते हुए सफर करने का मजा लीजिए, इसके इस्तेमाल से आपके नए फोन की बैटरी भी बची रहेगी और आपका काम भी होता रहेगा। 

7. सिक्योरिटी (CCTV) कैमरे के लिए  

आजकल हर किसी को सीसीटीवी कैमरों की जरुरत पड़ने लगी है फिर चाहे वह घर, ऑफिस, दुकान हो या फिर अन्य कोई स्थान, अब ऐसे में आपका पुराना स्मार्टफोन आपके बहुत काम आ सकता है, इसके लिए आपको अपने नए और पुराने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से कोई भी वेबकैम ऐप डाउनलोड करें या ip webcam या alfred CCTV और AtHome Camera में से एक ऐप डाउनलोड करें दोनो स्मार्टफोन में एक ही ऐप होनी चाहिए, ध्यान रखें कि दोनों मोबाइल फोन में एक ही G mail ID से लॉगिन करें, बस आपका CCTV कैमरा तैयार हो गया है, अब उस पुराने स्मार्टफोन को आप कहीं भी रखें, लटकाएं या छुपाएं और उसका आउटपुट आपके नए फोन में देखें। 

8. किसी की बातें सुनने या रिकॉर्ड करने के लिए  

जी हां अपने पुराने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कुछ इस तरह भी किया जा सकता है, जिससे आप किसी की बातें भी सुन या रिकॉर्ड कर सकते हैं, जिसमें आप अपने मोबाइल फोन में डिजिटल क्लॉक, डिजिटल कैलेंडर या अलार्म घड़ी को स्मार्टफोन की स्क्रीन पर सेट कर सकते हैं और उनके बैकग्राउंड में वॉइस रिकॉर्डिंग ऑन कर के उस जगह रख दीजिए जहां की बातें आप सुनना चाहते हैं, पुराने स्मार्टफोन से आप अपने मोबाइल पर फोन कॉल कर के कॉल रिसीव कीजिए और उनकी सारी बातें डायरेक्ट भी सुन सकते हैं। 

9. कार का डैशकैम भी बनाइए

इसके लिए जरूरी है कि आपके पुराने स्मार्टफोन का कैमरा थोड़ी अच्छी क्वालिटी का हो। अच्छी क्वालिटी का कैमरा फोन आपकी कार के लिए एक अच्छा डैशकैम बन सकता है। पुराने फोन को डैशकैम बनाने के लिए केवल आपको फोन माउंट करने का जुगाड़ खोजना है। इसके बाद कहीं भी जाएं बस स्मार्टफोन डैशकैम को वीडियो रिकॉर्डिंग मोड पर डाल दें। यह आपकी यात्रा की पूरी रिकॉर्डिंग करेगा। 

10. रिमोट कंट्रोल के तौर पर करें इस्तेमाल 

आप अपने पुराने स्मार्टफोन का इस्तेमाल एक रिमोट की तरह भी कर सकते हैं। आपके स्मार्टफोन में अगर IR Blaster का सपोर्ट है तो आप अपने पुराने स्मार्टफोन का इस्तेमाल एक रिमोट कंट्रोल की तरह भी आसानी से कर सकते हैं। अगर घर में टीवी या किसी और डिवाइस का रिमोट खराब हो जाए और फिर उसे ऑपरेट करने में कोई परेशानी आती है।

तो फिर ऐसे में अगर आपके पास IR Blaster सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन है तो आप उसका इस्तेमाल रिमोट के तौर पर कर सकते हैं। आजकल के ज्यादातर स्मार्टफोन में आईआर ब्लास्टर का सपोर्ट होता ही है। ऐसे में आप अपने पुराने स्मार्टफोन का बहुत ही स्मार्ट इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 

11. गेम खेलने के लिए इस्तेमाल करें

अगर आप गेम खेलने के शौकीन है और आप नहीं चाहते कि आपके नए स्मार्टफोन में बड़े साइज वाले गेम इंस्टॉल करना तो आप अपने पुराने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं, ऐसे में अपने नए फोन की बैटरी भी बची रहेगी, और आपका काम भी होता रहेगा, पुराने फोन में आप गेम डाउनलोड कर सकते हैं। और अगर स्टोरेज का प्रॉब्लम है तो आप माइक्रो-एसडी कार्ड लगाकर भी इसे बढ़ा सकते हैं। 

12. ई बुक रीडिंग के लिए

किताबें पढ़ने के शौकीन भी बहुत लोग होते हैं, तो अगर आपको भी कुछ ऐसा ही शौक है तो आपका पुराना मोबाइल एक तरह से ई बुक रीडिंग गैजेट बन सकता है, इसके लिए आपको अमेजॉन किंडल' या अन्य किसी भी माध्यम से इस हैंडसेट पर ई-बुक फाइल स्टोर करना है और साथ में कोई भी अपने पसंद का ईबुक रीडर ऐप। अब आपका जब मन करे तब उसका इस्तेमाल किताबें पढ़ने के लिए कर सकते हैं। 

13. पर्सनल कंप्यूटर को कंट्रोल करने के लिए

स्मार्टफोन से पर्सनल कंप्यूटर को कंट्रोल करना भी बहुत ही आसान काम है, इसके लिए आपको अपने फोन में 'Unified remote app' इंस्टॉल करना पड़ेगा, और इसकी सहायता से आपका स्मार्टफोन, आपके कंप्यूटर को पूरी तरह से कंट्रोल कर सकेगा, इससे उन कंप्यूटर को कंट्रोल किया जा सकता है जो विंडोज, मैक और Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। आप इसके अलावा अपने कंप्यूटर को फोन से ऐक्सेस करने के लिए 'क्रोम रिमोट डेस्कटॉप' का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इन ऐप की सहायता से आप फोन को वायरलेस कीबोर्ड, पीसी की स्क्रीन मिररिंग, माउस, और फाइल मैनेजर को ऐक्सेस करने के लिए भी बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ