- ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत क्यों होती है
- राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्रालय के नए नियम
- ड्राइविंग लाइसेंस तीन तरह से बनवाया जा सकता
- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ड्राइविंग टेस्ट नहीं देना पड़ेगा
- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें?
- ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए निर्धारित पात्रता
- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें?
- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत क्यों होती है
राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्रालय के नए नियम
ड्राइविंग लाइसेंस मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज (MORTH) ने लोगों और मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के लिए एक नई सुविधा उपलब्ध कराई है, जिसमें मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटरों की मान्यता बढ़ाकर जल्द ही पांच साल कर दी गई है, और पांच साल बाद ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर अपना लाइसेंस रिन्यू भी करा सकेंगे।
ड्राइविंग लाइसेंस तीन तरह से बनवाया जा सकता है
- बिना ड्राइविंग टेस्ट दिए, अगर आपने किसी मोटर ड्राइविंग सेंटर से ट्रेनिंग ली हो।
- ऑनलाइन (Online) आवेदन प्रक्रिया से
- ऑफलाइन (Offline) आवेदन प्रक्रिया से (स्वयं RTO office जाकर)
1. पहला तरीका ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ड्राइविंग टेस्ट नहीं देना पड़ेगा
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें?
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन प्रक्रिया: यह बात तो आप जानते ही होंगे की अब सरकार द्वारा दी जाने वाली सारी सुविधाएं डिजिटल माध्यम से पूरी हो रही है, और इन्हीं माध्यमों से अब आप कोई भी सरकारी दस्तावेज घर बैठे ऑनलाइन बना भी सकते हैं।
इसलिए ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रोसेस को सरल बनाने के लिए सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन वेबसाइट भी शुरू की गयी है, अगर आप को भी ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत है और आप यही सोच रहें हैं कि ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं तो अब आप भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बना सकते है।
जिसके लिए अब आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है और आप घर बैठे ही आवेदन कर भी सकते हैं।
Online ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं, तो आइये जानते हैं इन आवश्यक दस्तावेजों के बारे में
ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड राशन कार्ड, पेन कार्ड, बिजली का बिल आदि में से कोई भी एक
- निवास प्रमाण पत्र जन्म का प्रमाण पत्र, इसके लिए आप स्कूल की 10th या फिर 12th की कोई भी मार्कशीट, जिसमें आपकी जन्म तिथि दर्ज हो, दे सकते है।
- स्वयं के हस्ताक्षर सादे कागज (पेपर) पर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- अगर परमानेंट लाइसेंस है तो लर्निंग लाइसेंस नंबर।
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए निर्धारित पात्रता
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होना चाहिए।
- आवेदक भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए।
- मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
- बिना गियर वाले वाहन चालक के लाइसेंस के लिए 16 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए के परिवार की रजामंदी होना अनिवार्य है।
- आवेदक को ट्रेफिक के नियमो के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
2. दूसरा तरीका
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सबसे पहले आपको सारथी परिवहन पोर्टल पर जाना होगा।
- पहले आपको अपना राज्य सिलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद New learner license पर क्लिक करें।
- अब जो नई विंडो खुलेगी उसमें अपने बारे में निजी जानकारी, फोन नंबर और पता आदि भरना है।
- इसके बाद आपकी फोटो और हस्ताक्षर की पीडीएफ या स्कैन करी हुई फोटो अपलोड करनी पड़ेगी।
- अब इसके बाद आपको ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए अपनी सुविधा अनुसार तारीख सिलेक्ट करना है, और सबमिट कर देना है।
- सब कुछ कंप्लीट होने के बाद आखिरी स्टेज में लाइसेंस की फीस जमा करनी है।
- फीस जमा करने के बाद आपको ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए RTO के ऑफिस जाना पड़ेगा।
परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कैसे करें
जब आपका लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बन जाता है तो उसके 30 से 180 दिनों के अंदर ही आप परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं, परमानेंट लाइसेंस के लिए भी आपको वही प्रोसेस करना है, जो आपने लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए करी थी।
- इसके लिए सारथी परिवहन पोर्टल पर लॉग इन करें।
- अब न्यू ड्राइविंग लाइसेंस पर क्लिक करें।
- अब जो नया पेज खुलेगा, वहां सभी जानकारी भरने के बाद ड्राइविंग टेस्ट के लिए तारीख का चयन करने के बाद फीस जमा कर दें।
- और फिर अपने द्वारा चयन की गई तारीख पर RTO ऑफिस जाकर परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट देना है।
3. तीसरा तरीका ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑफलाइन आवेदन
- आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसके साथ अपने सभी दस्तावेज संलग्न करके फॉर्म को लाइसेंस विंडो में जमा कर दें।
- अब इसके बाद कार्यालय के अधिकारियों द्वारा आपके आवेदन की जाँच की जाएगी।
- आपके आवेदन फॉर्म की जांच करने के बाद आप से आपकी पासपोर्ट साइज फोटो, फॉर्म और संलग्न किए गए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए जाएंगे।
- अब इसके बाद आरटीओ के कर्मचारी द्वारा आपका ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा, और अगर उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है तो उस स्थिति में आपको ड्राइविंग टेस्ट देने की तारीख दे दी जाती है।
- तब आपको उस तारीख पर RTO ऑफिस जाना है।

0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box