फ्री सिलाई मशीन योजना: प्रधान मंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया को दिसंबर 2021 से फिर से शुरू कर दिया गया है, आवेदन करने के लिए जानिए पूरी प्रॉसेस।
प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना
भारत सरकार द्वारा देशभर के सभी राज्यों में घरेलू और कामकाजी महिलाओं को निःशुल्क सिलाई मशीन का वितरण किया जाएगा, इसके लिए देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
फ्री सिलाई मशीन योजना के माध्यम से महिलाएं घर पर ही रह कर अच्छी कमाई करके अपने परिवार के खर्चे में मदद कर सकती हैं, और उन्हें किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। यह फ्री में सिलाई मशीन योजना अभी देश के कुछ ही राज्यों में सुरू की गई है, लेकिन जल्द ही यह पुरे देश में लागू कर दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें: यूपी बीसी सखी योजना क्या है? इस योजना में कैसे 4,000 रुपए प्रतिमाह मिलते हैं महिलाओं को
प्रधान मंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर या गरीब महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ साथ उन्हें प्रोत्साहित करना भी है। ऐसी महिलाएं जो गरीब और कमजोर वर्ग में हैं, या जो अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं, उनको फ्री में सिलाई मशीन देने की योजना बनाई गई है।
फ्री सिलाई मशीन योजना के माध्यम से देश की गरीब महिलाओं को रोजगार के लिए प्रेरित करना, उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है, जिससे वे आय अर्जित कर सकें साथ ही अपनी और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने में सहयोग कर सकें।
फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- आय प्रमाण पत्र (income certificate)
- मोबाइल नंबर (Mobile number)
- अगर विकलांग हो तो उसका प्रमाण पत्र
- अगर विधवा हो तो उसका प्रमाण पत्र
इस फ्री सिलाई मशीन योजना का जो महिलाएं लाभ लेना चाहती हैं उनके पति की आय अधिकतम बारह हजार या उससे कम होनी चाहिए।
आवेदन कैसे करें
फ्री सिलाई मशीन योजना में आवेदन करने के लिए आपको भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहां से आप आवेदन फॉर्म डउनलोड कर सकते हैं।
डाउनलोड किए गए फॉर्म की प्रिंट निकाल कर उसको अच्छी तरह से भरने के बाद उसके साथ ऊपर बताए गए सभी दस्तावेजों की डुप्लीकेट कॉपी संलग्न करने के बाद उससे संबंधित कार्यालय में जमा कर दें।
यह फार्म आप अपने नजदीकी जिला कार्यालय, ग्राम पंचायत कार्यालय, सचिव कार्यालय, तहसील कार्यालय या फिर जिला कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
उपरोक्त सभी कार्यालय में इस फ्री सिलाई मशीन योजना के संबंध में और अधिक जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं
प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना की अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें
National Informatics Center,
A4B4, 3rd Floor, A Block
CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi-110003
इसे भी पढ़ें: लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद है ये सरकारी स्कीम, हर महीने मिलेगी 5,000 रुपए पेंशन

0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box