UP BC Sakhi योजना: में कार्य करने वाली महिलाओं को बैंकिंग मित्र या बैंकिंग रिपोर्टर (संवाददाता) भी कहा जाता है, इस योजना के अन्तर्गत राज्य की साक्षर या अनुभवी घरेलू महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
UP BC sakhi योजना क्या है? और कैसे मिलेंगे 4000 रु. प्रतिमाह मिलेंगे ग्रामीण महिलाओं को, चलिए जानते हैं
सरकार देश भर में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं चला रही हैं, इसी के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में वर्तमान मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ जी ने "उत्तर प्रदेश बैंकिंग सखी योजना की मई 2020 में शुरुआत की थी।
इस योजना के अन्तर्गत राज्य की साक्षर या अनुभवी घरेलू महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
यूपी बीसी सखी योजना:
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सखी नियुक्त करने का निर्णय लेने के बाद सरकार ने उनकी नियुक्ति करने के लिए एक विस्तृत जानकारी दी है, जिसमें किसी भी ग्रामीण नागरिक को बैंकों तक आने की जरुरत नहीं पड़ेगी, वे लोग अब अपने घर पर ही रहकर बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे, और बैंकिंग सखी इसके लिए डिजिटल माध्यम से ही बैंकों की समस्त सेवाओं के साथ साथ पैसों का लेनदेन भी कर सकेंगी।
यूपी बीसी सखी योजना के फायदे:
इस कार्य के लिए BC सखी को प्रतिमाह मानदेय के रूप में 4000 रु प्रदान किए जाएंगे
सरकार द्वारा नियुक्ति पाने के बाद ग्रामीण महिलाएं शुरुआती छह महीने तक 4000 प्रतिमाह मानदेय प्राप्त कर सकेंगी, इसके अलावा भी उन महिलाओं को बैंकों से समस्त प्रकार के लेनदेन पर कमीशन भी प्रदान किया जायेगा, और साथ ही जरूरत पड़ने पर इन महिलाओं को स्मार्ट फोन, टैबलेट, लैपटॉप और अन्य डिजिटल उपकरण खरीदने के लिए पचास हजार रुपए भी प्रदान किए जाएंगे, और इसके अलावा उन्हें एक यूनिफॉर्म भी प्रदान किया जायेगा, UP BC Sakhi योजना में पंजीकृत होने के बाद इन महिलाओं को आवश्यकता पड़ने पर बिना ब्याज के लोन भी उपलब्ध कराया जाएगा।
BC Sakhi योजना में तैनाती के बाद ट्रेनिंग
इस योजना के अंतर्गत जिन महिलाओं की नियुक्ति हो जाएगी उन्हें ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर में एक हफ्ते की ट्रेनिंग भी दी जायेगी और ट्रेनिंग के बाद एक प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा, इस ट्रेनिंग के बाद बीसी सखी ग्रामीण लोगों को बैंकिंग की समस्त सेवाओं और लेनदेन की जानकारी दे सकेंगी।
बीसी सखी योजना का मुख्य उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सभी लोगों तक बैंकिंग सेवाओं को पहुंचना और साथ ही बैंकों और सरकार के माध्यम से महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है।
बीसी सखी योजना में बैंकिंग सखी के मुख्य कार्य
ऐसे लोग जो सही मार्गदर्शन ना मिलने के कारण बैंकिंग सेवाओं का लाभ नहीं ले पा रहे उन्हें बैंकिंग सेवाओं की जानकारी देना, समस्त प्रकार के लेनदेन और बैंकिंग विवरण प्रदान करना, डिजिटल उपकरण चलाना तथा उन उपकरण से ट्रांजैक्शन करना, जिसके लिए ग्रामीणों के लेनदेन पर बैंक सखी को बैंक द्वारा कमीशन भी मिलेगा, इसके अलावा उन्हें फिंगरप्रिंट रीडर, इंटरनेट के उपकरण, कंप्यूटर, टैबलेट या लैपटॉप आदि भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
किन महिलाओं को मिलेगा लाभ
BC Sakhi योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जिन्होंने कम हो कम दसवीं कक्षा पास की है, उन्हें स्मार्ट फोन चलाना आता हो, उन्हें डिजिटल उपकरण की जानकारी हो, सीखने समझने की छमता हो और उन्हें बैंकिंग सेवाओं की जानकारी हो।
आवेदन कैसे करें
- आवेदक अपने मोबाइल पर UP BC sakhi application को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
- ऐप खोलने पर उसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP से सत्यापित करें।
- अब यहां बेसिक प्रोफाइल की पूरी जानकारी प्रदान करने के बाद मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
- उसके बाद आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे, जिनका जवाब देकर सेव करें।
- अब यहां जैसे ही आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा वैसे ही आपको जानकारी दी जायेगी।
UP BC Sakhi योजना की शुरुआत मई 2020 में की गई थी, लेकिन लॉकडाउन और अन्य अवरोध के की वजह से क्रियान्वयन में देरी के कारण इसे फिर से UP BC sakhi योजना 2021 शुरू की गई है, इसकी मुख्यमंत्री श्री आदित्य नाथ द्वारा की गई है, इस योजना का उद्देश्य रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग को सरल बनाना है, जिससे ग्रामीण महिलाओं को रोजगार मिलने के साथ साथ पूरे प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box