ई-श्रम कार्ड के फायदे
केंद्र सरकार ने सभी प्रवासी मजदूरों या ऐसे मजदूर जो पूरे भारत देश में कहीं भी/किसी भी अन्य राज्य में जाकर मजदूरी और नौकरी करते हैं उनके लिए इस ई-श्रम योजना 2021 की शुरुआत की है।
इस योजना में मजदूर की अगर कार्यस्थल पर ही कोई भी दुर्धटना हो जाती है, और वह दिव्यांग (विकलांग) हो जाता है तो, उसे कुल 1 लाख रूपए का बीमा और मृत्यु होने पर आपके परिवार के लोगों को कुल 2 लाख रुपय का बीमा प्रदान किया जायेगा। ई-श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन कराना बहुत ही आसान हो गया है।
इसके अलावा ई-श्रम कार्ड के माध्यम से मजदूरों व कर्मचारियों को उनके हुनर या कौशल के अनुसार रोजगार और वित्तीय सहायता, अनुदान, पेंशन एवं अन्य कई तरह से लाभान्वित किया जायेगा।
ये भी पढ़ें : बचत खाते को जन धन खाते में कैसे परिवर्तित करें ? और जन धन खाते के क्या क्या फायदे हैं ?
ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें :-
e Shram Card (ई-श्रम कार्ड) की योजना के लाभ के लिए कोई भी इच्छुक भारतीय नागरिक जो देश के अन्य राज्यों में जाकर मजदूरी या अन्य कोई छोटी मोटी नौकरी कर रहे हैं वे लोग आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें भारत सरकार की श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट eshram.gov.in पर e Shram Card online Registration घर बैठे ही अपने मोबाईल फोन से भी कर सकते हैं, अथवा नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर करा सकते हैं।
e Shram Card online Registration Portal केंद्र सरकार ने दिहाड़ी मजदूरी करने वाले असंगठित मजदूरों के लिए ही लॉन्च किया है।
ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन करवाने के तुरन्त बाद से ही मजदूरों को कई सुविधाएं मिलने लग जाती हैं, जैसे दुर्घटना बीमा, जीवन बीमा आदि, और इसके अलावा भी पेंशन योजना के लाभ के साथ साथ अगर सरकार अन्य कोई भी योजना की शुरुआत करती है तो उसका लाभ भी मिलता है।
ई-श्रम कार्ड का उद्देश्य :-
ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की पात्रता और योग्यता :-
e shramik card आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. बैंक खाते का विवरण
4. पासपोर्ट साइज फोटो
5. मोबाईल नम्बर
6. अन्य कोई योग्यता हो तो उसका प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
7. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र ( यदि हो तो)
ई-श्रम कार्ड बनवाने या रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कैसे करें :-
E Shram Card बनाने की संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन ही है, इसके लिए आप दो तरह से आवेदन कर सकते हैं
पहला तरीका
कोई भी भारतीय नागरिक/ श्रमिक आवश्यक दस्तावेजों को लेकर अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकता है और उसी समय e Shram Card भी प्राप्त कर सकता है।
दूसरा तरीका
यह भी पूरी तरह से ऑनलाइन ही है, जिसमें आप अपने मोबाइल फोन से ही घर बैठे e Shram Card बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं, और उसी समय ऑनलाइन ही e Shram Card की सॉफ्ट कॉपी भी प्राप्त कर सकते हैं।
मोबाइल से आवेदन कैसे करें
* ई-श्रम कार्ड बनाने या रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Chrome browser खोलना होगा
* सर्च बार में eshram.gov.in टाईप करके सर्च के ऑप्शन पर क्लिक/टैप करें
* अब आपके सामने जो विंडो खुलेगी उसमें E Shram Card online Apply पर क्लिक/टैप करें
* यहां जो नई विंडो खुलेगी उसमें आपको अपना आवेदन फार्म निर्देशानुसार पूरा ध्यान से भरना है, जिसमें आप अपनी सभी जानकारी जो भी उपलब्ध हो उसे भर दें।
* अब यहां जैसे ही इस फॉर्म को भरकर सबमिट करेंगे तो, तुंरत आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आपका e Shram Card online ही बन जाएगा जिसे आप यहां से ही डाउनलोड कर सकते हैं।
इस ई-श्रम कार्ड को आप कहीं से भी प्रिंट करा सकते हैं।

0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box