Header Ads Widget

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना : जानिए इसकेे तहत कैसे मिलता है राशन और इस योजना की पूरी जानकारी

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना : केन्द्र सरकार ने धीरे धीरे देश के अधिकांश राज्यों में One Nation One Ration Card योजना को लागू कर दिया है और जल्दी ही यह पूरे देश में लागू कर दी जायेगी।
one-nation-one-ration-card-scheme-know-in-detail-in-hindi.

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना क्या है जानते हैं इसके बारे में One Nation One Ration Card Scheme

इस One Nation One Ration Card Scheme के माध्यम से अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूरों/कामगारों को बहुत ही ज्यादा फायदा मिलेगा, क्योंकि ये लोग अपना सब्सिडी वाला राशन पूरे देश में किसी से भी कहीं से भी ले सकेंगे। एक देश एक राशन कार्ड योजना देश के हर एक नागरिक के लिए है जो कि एपीएल और बीपीएल सूची या श्रेणी में आते हैं, इस योजना से उन सभी नागरिकों को काफी फायदा होगा।  

जानिए एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के बारे में विस्तार से 

एक राशन कार्ड स्कीम में उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दमन और दीव को वन नेशन-वन राशन कार्ड सिस्टम के साथ जोड़ दिया गया है, सबसे पहले इन्हीं पांच राज्यों में यह योजना चलाई जाएगी। इस योजना में अभी तक कुल ग्यारह राज्यों के राशन कार्डों को आधार कार्ड से लिंक कर दिया गया है। 

ये भी पढ़ें: बचत खाते को जन धन खाते में कैसे परिवर्तित करें और जन धन खाते के फायदे क्या हैं ?

 One Nation One Ration Card के अंतर्गत आप किसी भी क्षेत्र के रहने वाले हो, इस नागरिक राशन कार्ड के माध्यम से समूचे भारत देश के किसी भी राज्य में सरकारी राशन की दुकान से राशन ले सकेंगे, इस योजना की घोषणा वर्तमान केन्द्र सरकार और केंद्रीय खाद्य मंत्री, सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री रामविलास पासवान जी के द्वारा की गयी है, इस योजना में सभी उचित मूल्य की दुकान से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के अंतर्गत देश के नागरिक किसी भी राज्य की पीडीएस की दुकान से अपना राशन प्राप्त करने हेतु पूर्ण रूप से स्वतंत्र होंगे, इस योजना की घोषणा पिछले साल जून में की गई थी।

खाद्य और सार्वजनिक वितरण वाले सभी विभाग इस योजना को जल्दी आगे बढ़ाने हेतु बहुत ही बड़े और युद्ध स्तर पर काम कर रही है, उसके बाद यह योजना जल्द से जल्द तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, झारखंड, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, केरल, त्रिपुरा आदि इन सभी राज्यों में लागू कर दी जायेगी। 

और इसी वजह से देश के कई राज्यों में पीडीएस सिस्टम के प्रबंधन की शुरुआत कर दी गई है, और इसका कार्य बहुत तेज चल रहा है, जिसके अंतर्गत देश भर के कई राज्यों को शामिल किया जा रहा है। 

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना की मुख्य विशेषताएं

  •  कोई भी राशन कार्ड धारक इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है। 
  • इसमें देश भर की पांच लाख से ज्यादा राशन की दुकानों को शामिल किया गया है। 
  • एक देश एक राशन कार्ड योजना को सही ढंग से चलाने के लिए केन्द्र सरकार ने मेरा राशन नाम की मोबाइल ऐप लॉन्च की है। 
  • आप इस ऐप की सहायता से यह देख सकते हैं कि आप को कितना राशन प्राप्त होगा। 
  • इस योजना में दिव्यांगों और 65 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों को राशन की होम डिलीवरी भी की जाती है। 
  • इसमें राशन उपलब्ध कराने हेतु आधार बायोमेट्रिक सिस्टम का उपयोग किया जाता है। 
  • इस योजना के माध्यम से कम कीमत में गेहूं, चावल आदि उपलब्ध कराया जाता है।

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के फायदे

किसी भी राज्य के गरीब लोग जब रोजगार के लिए किसी अन्य राज्य में जा कर रोजगार करते हैं तब वह एक देश एक राशन कार्ड योजना का फायदा ले सकते है। 

देश भर में प्रवासी लोगों को हर जगह राशन उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार ने एक देश एक राशन कार्ड योजना की शुरुआत की है। 

पूरे देश का कोई भी नागरिक इस एक देश एक राशन कार्ड (One Nation One Ration Card) योजना का लाभ उठा सकता है, और किसी भी सरकारी उचित मूल्य की दुकान से राशन ले सकता है।

जल्द ही नया प्रारूप होगा आपके राशन कार्ड का 

देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को केंद्र सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत एक अलग फॉर्मेट जारी किया है, सभी राज्यों को इसी फॉर्मेट के आधार पर नया राशन कार्ड बनाना है, जिसकी कुछ खास विशेषता है। 

ये राशन कार्ड हिंदी और इंग्लिश या फिर स्थानीय भाषा में भी बना कर दिया जा सकता है। इस नए राशन कार्ड में जरूरी और कम से कम विवरण होगा, लेकिन राज्य सरकार जरूरत के हिसाब से बढ़ा सकते हैं। 

इस One Nation One Ration Card योजना में फॉर्म में दस अंकों का राशन कार्ड नंबर भी शामिल रहेगा, जो कि ऑनलाइन रहेगा, इन राशन कार्ड नंबर दस अंकों के होंगे, जिसने पहला दो अंक आपका राज्य कोड और उसके बाद का दो अंक आपका राशन कार्ड नंबर रहेगा। 

इस राशन कार्ड में इन चार अंकों के अलावा आपके घर के सदस्यों के लिए एक यूनिक आईडी बनाने के लिए राशन कार्ड नंबर के साथ और दो अंकों को भी जोड़ने का प्रावधान है। 

एक देश एक राशन कार्ड की चयन प्रक्रिया

One Nation One Ration Card को सभी राज्य सरकारें दो तरह से जारी करेंगे जिसमे एपीएल राशन कार्ड और बीपीएल राशन कार्ड। ये राशन कार्ड लोगो की आय के आधार पर दिए जाएंगे, जैसा कि पुराने राशन कार्ड के लिए होता था।

एपीएल और बीपीएल राशन कार्ड में किस वर्ग के लोग आते हैं, कौन से लोग आते है, इसकी पूरी जानकारी आज हम आपको बता रहे है...

एपीएल 

जो लोग गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे है, एपीएल वर्ग में ऐसे लोगो को रखा जाता है, अगर आप आर्थिक रूप से सक्षम है तो उन्हें एपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहिए। 

बीपीएल 

जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे है, उन्हें बीपीएल श्रेणी में रखा जाता है, और अगर आप भी गरीबी रेखा से नीचे आते है तो आपको बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहिए। 

वन नेशन वन राशन कार्ड राज्यों की सूची

देश के नागरिक अब आधार के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया की जांच कर सकते हैं, केंद्र सरकार द्वारा आधार से राशन कार्ड लिंक भी शुरू किया जा रहा है, इस योजना को लागू करने वाले राज्यों की सूची, केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जा रही है। 

जहां आप उन सभी राज्यों की लिस्ट देख सकते है, और योजना के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप IMPDS पोर्टल पर अब एकीकृत वितरण सार्वजनिक वितरण प्रणाली को चेक कर सकते हैं, या फिर अगर आपको एक देश एक राशन योजना में राज्यों की सूची देखना चाहते है तो उसका तरीका हम आपको बता रहे हैं...

राज्यों की सूची देखने के लिए सबसे पहले आपको (IMPDS) एकीकृत वितरण सार्वजनिक वितरण प्रणाली की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा, इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा, जिसमे आपको सभी राज्यों की सूची दिख सकेंगे। 

एक देश एक राशन कार्ड योजना में आवेदन करने का तरीका

One Nation One Ration Card में सभी राज्य और केंद्र सरकार के पास जो विवरण उपलब्ध है उसके अनुसार लाभार्थियों का राशन कार्ड फोन नंबर पर आधार कार्ड से सत्यापित करने के बाद लिंक कर दिया जाएगा, इसके बाद इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के अंतर्गत आंकड़ों को उपलब्ध कराएगा, जिससे पात्र सभी लोग देश के किसी भी कोने से अपना राशन ले सकते हैं, इसके लिए किसी भी राशन कार्ड धारक को किसी भी तरह का ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने की जरूरत नहीं है। 

केन्द्र सरकार ने एक देश एक राशन कार्ड योजना को सफल और आसान बनाने के लिए एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम मेरा राशन है। 

ये भी पढ़ें: आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना क्या है ? और इसके लिए आवेदन कैसे करें ?

आप इस ऐप को हिंदी और अंग्रेजी में इस्तेमाल के अलावा इसकी सहायता से अपने नजदीकी राशन की दुकान का पता लगा सकते हैं, आप अपने लेनदेन से संबंधित सभी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं, राशन पात्रता, आधार सीडिंग, अपने सुझाव के साथ साथ आप अपनी प्रतिक्रिया भी दे सकते हैं। 

इस मेरा राशन मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना पड़ेगा, वहां पर आपको सर्च बॉक्स में मेरा राशन ऐप लिख कर सर्च के विकल्प पर क्लिक कीजिए, और आपको जो लिस्ट खुल कर आएगी उसमें आपको यह ऐप मिल जाएगी, जहां से आप इसे इंस्टॉल कर सकते हैं। 

अब आपको राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का तरीका बताते हैं

  •  इसके लिए पहले आपको यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। 
  • यहां आपके सामने जो पेज खुल कर आएगा, उसमें Start now के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • अब इसके बाद आपको अपना एड्रेस दर्ज करना है। 
  • इसके बाद आपको राशन कार्ड बेनिफिट के विकल्प पर टैप करना है। 
  • अब इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर, ईमेल एड्रेस तथा मोबाइल नंबर आदि भरना है, और ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। 
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। 
  • अब जैसे ही आप उस ओटीपी को भरकर सबमिट करेंगे, आपके सामने प्रोसेस कंप्लीट का मैसेज आ जाएगा। 
  • बस आपका काम हो गया है, इस तरह आप अपने राशन कार्ड को आधार से आसानी लिंक कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ