Header Ads Widget

Small business idea: छोटा व्यवसाय और बड़ा फायदा

अगर आप घर पर रहकर अपना खुद का कोई बिजनेस करने के विषय में सोच रहे हैं तो हमारा ये small business idea या सुझाव शायद आपके काम आ सकता है

small-business-idea-or-how-to-start-self-employment-in-hindi

Small business idea: इसको आप अकेले या फिर अपने परिवार वालों की मदद से भी बहुत ही आसानी से घर बैठे स्टार्ट कर सकते हैं, डिस्पोजेबल बॉल पेन बनाने के बिजनेस में बहुत ज्यादा लागत भी नहीं लगती, आप इसे मात्र 20,000 रुपए लगाकर सुरु कर सकते हैं। 

Small business idea: आज ही सुरु करें ये व्यवसाय और कमाएं 50 से 60,000 रुपए हर महीने

कोरोना महामारी की वजह से देशभर में लाखों लोगों का रोजगार चला गया है, या तो संकट में आ गया है, लेकिन इसी बीच बहुत से लोगों ने इस बेरोजगारी से निजात पाने के लिए स्वरोजगार/अपने खुद के भी छोटे छोटे business स्टार्ट किए हैं, और ऐसे में अगर आप भी चाहें तो अपना खुद का home business (ग्रह उद्योग) स्टार्ट कर सकते हैं। 

Small business idea: छोटा व्यवसाय सुझाव

डिस्पोजेबल बॉल पेन बनाकर आप आसानी से 50 से 60 हजार रुपए तक हर महीने कमा सकते हैं, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपनी मार्केटिंग कैसे करते हैं और अपने business को कितना आगे बढ़ा सकते हैं, ये पेन आसानी से स्थानीय बाजार में ही बिक जाता है, और इनकी मांग भी बहुत ज्यादा है।


Small business idea: तो चलिए जानते हैं कि इस व्यवसाय को कैसे किया जा सकता है

डिस्पोजेबल बॉल पेन बनाने में एक पेन बनाने की लागत लगभग 75 पैसे से एक रुपए से ज्यादा नहीं आती है। और आप इसका production/उत्पादन या भी दिनभर में हजार पेन से ज्यादा किया जा सकता है, कयोंकि यह आपके काम करने पर निर्भर करता है, और आपके पास इस काम के लिए कितने आदमी हैं।

Investment लागत/निवेश

सबसे पहले बात करते हैं लागत की, तो हम आपको बता दें कि इस business को सुरु करने में आपको कम से कम बीस हजार रुपए का निवेश करना होगा। 

ये भी पढ़ें: घर बैठे अपना जन(सामान्य) सेवा केंद्र common service center खोलने की पूरी जानकारी

Equipment/machinery (मशीन)

डिस्पोजेबल बॉल पेन बनाने के इस व्यवसाय को सुरू करने में आपको जिन मशीनों की आवश्यकता होगी वो आपको बहुत ही आसानी से आपके लोकल मार्केट में मिल जाती हैं, आप चाहें तो इन मशीनों को इंडियामार्ट या अमेजन से भी खरीद सकते हैं। जिन 5 मशीनों की आवश्यकता होगी वो कुछ इस प्रकार हैं


  1. Centrifugal सेन्ट्रीफ्यूगल मशीन 
  2. Adapter fitting एडाप्टर फिटिंग मशीन 
  3. Name stamping पेन पर आपका ब्रांड नेम (नाम) लिखने की मशीन 
  4. Ink filling स्याही भरने की मशीन 
  5. Nozzle fitting नोजल फिटिंग मशीन

इन मशीनों को अगर आप अपने स्थानीय बाजार से खरीदते हैं तो आपको ज्यादा फायदा होगा, क्योंकि उसका दाम भी कम होगा और जरूरत पड़ने पर मशीन का विक्रेता उनकी सर्विस या मेंटेनेंस भी कराएगा। 



Raw Materials (कच्चा माल)

पेन बनाने में लगने वाला कच्चा माल भी आपको इंडियामार्ट, लोकल मार्केट या फिर आप इसके बारे में ऑनलाईन यूट्यूब पर जाकर देख सकते हैं और उसे भी घर बैठे आसानी से मंगा सकते हैं। 

जिसमें आपको आडोप्टेर, खाली बैरल, नोजल, स्याही, पैकिंग मटेरियल (प्लास्टिक बैग) और फॉयल (सिल्वर या गोल्ड) की आवश्यकता होती है। 

इस business को सुरू करने से पहले एक बात का अच्छी तरह से अध्ययन कर लें कि आप इस माल को कहां कहां बेच सकते हैं, और इस business को सुरु करने में जो भी मशीनें और कच्चे माल की आवश्यकता है वो कहां पर कम से कम दाम में मिल सकता है।  

ये भी पढ़ें: अमेजन की डिलीवरी एजेंसी (फ्रेंचाइजी) कैसे प्राप्त करें


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ