Header Ads Widget

Omicron Symptoms | ओमीक्रॉन क्या है | Omicron cases in india | जानिए इसके बारे में

Omicron : ओमीक्रॉन की खबर से ऐसा लग रहा है कि कोरोना की एक और लहर का खतरा बढ़ रहा है, अगर ऐसा हुआ तो अबकी बार परिणाम बहुत ही गंभीर हो सकते हैं, चलिए जानते हैं इस Omicron Virus के बारे में, और ओमीक्रॉन के लक्षण क्या हैं

omicron-coronas-new-variant-know-details-hindi

ओमीक्रोन कोरोना वायरस 

What is Omicron : ओमीक्रोन कोरोना का ही एक नया और बेहद खतरनाक वेरिएंट है, Corona के इस नए वेरिएंट की खबर सुनकर लोग एक बार फिर दहशत में हैं। 

जानते हैं भारत में ओमीक्रोन की स्थिति क्या है (Omicron cases in india)

Omicron cases in india : कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट ने एक बार फिर केंद्र और राज्य सरकारों की नींद उड़ा दी है, इसी के मद्देनजर देशभर के सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, तथा विदेशों से आने वाली सभी फ्लाइट के यात्रियों की गंभीरता से जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट में इम्यूनिटी बढ़ाने के बेहतरीन तरीके 

ओमीक्रॉन वायरस (Omicron Virus) से हमारे देश में भी आर्टिकल लिखे जाने तक लगभग (total omicron cases in india) 1500 लोगों के संक्रमित पाए जाने की खबर है, समस्त यूरोपीय देशों ने भी इस मामले को बहुत ही गंभीरता से लिया है और इसी वजह से पूरी सावधानी बरती जा रही है। जबकि हमारे देश में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। 

ओमीक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं, और दूसरे स्थान पर दिल्ली है, इसके अलावा भी केरल, गुजरात राज्य के साथ साथ देश के अन्य कई शहरों में भी ओमिक्रॉन से संक्रमित मामलों के पाए जाने की खबर है। और इसी के साथ साथ कोरोना के के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। 

Corona के इस Omicron वेरिएंट के बारे में जानते हैं विस्तार में 

जानकारी के अनुसार कोरोना Corona के इस वेरिएंट को WHO द्वारा Omicron (ओमीक्रोन) नाम दिया गया है, जो कि बहुत ज्यादा ही खतरनाक है, और इसके आगे वैक्सीन भी बेअसर साबित हो रही है, जिसके चलते वैज्ञानिक भी असमंजस में हैं, जिसकी वजह से हमारा देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को एक बार फिर से गंभीर चिंता में डाल दिया है। 

Corona के इस Omicron वेरिएंट का सबसे पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में सामने आया है, जहां नए मामलों में ज्यादातर केश इसी (omicron) ओमीक्रोन वेरिएंट के हैं। दक्षिण अफ्रीका के अलावा भी कई मामले इजराइल, बेल्जियम, हांगकांग, अमेरिका के साथ साथ अन्य कई में सामने आ रहे हैं। 

omicron-coronas-new-variant-know-details-hindi

प्राप्त जानकारी के अनुसार Omicron में काफी म्यूटेशन हुआ है, इसे आसानी से पकड़ पाना बहुत ही मुश्किल है, और यह फैलता भी बहुत तेजी से है, इसकी जांच की जा रही है, इससे क्या क्या प्रभाव पड़ता है, इसकी पूरी जांच करने में कुछ समय लग सकता है, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कई देशों ने उन देशों में आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है जहां Omicron वेरिएंट का पता चला है। 

ये भी पढ़ें: फेफड़ों (लंग्स) को स्वस्थ और दुरुस्त करने के बेहतरीन उपाय 

Omicron Virus भारत में भी पहुंच जाने से है इसके परिणाम बहुत ही खतरनाक साबित हो सकते हैं, क्योंकि वर्तमान आंकड़ों के अनुसार हमारे देश में लगभग पर्याप्त ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट्स तो मौजूद हैं और कोरोना के वैक्सीनेशन में भी कुल 100 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, लेकिन अगर इस आंकड़े को अलग अलग करें तो अभी तक कुल 59% लोगों को पहली डोज और 35% लोगों को ही दूसरी डोज लग पाई है, मतलब लगभग 41% से ज्यादा लोग ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन लगी ही नहीं है। 

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को इसे गंभीरता से लेने हेतु आदेश जारी कर दिए हैं, और संबंधित अस्पतालों में भी पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। 

ओमीक्रॉन के लक्षण Omicron Symptoms

वैज्ञानिकों ने ओमिक्रॉन के लक्षणों की डेल्टा के लक्षणों से तुलना की तो कुछ लक्षण सामने आए जैसे सिरदर्द, हल्की या गंभीर थकान और बहती नाक, छींक आना, और गले में खराश, इत्यादि। 

आइए जानते हैं, ओमीक्रॉन के लक्षणों के बारे में 

ओमीक्रॉन और इसके पहले वाले डेल्टा वेरिएंट के लक्षणों में तुलना करें तो, इसमें कुछ खास फर्क नहीं। इन दोनों ही वायरस से संक्रमित मरीजों में से लगभग 50% मरीजों को खांसी, बुखार, स्वाद या फिर गंध महसूस न होना, आदि शामिल था। इसके अलावा भी ओमीक्रॉन और डेल्टा variant में कुछ एक जैसे लक्षण थे, सिरदर्द, थकान महसूस होना, बहती नाक, छींक आना और गले में खराश आदि। 

एक अन्य रिपोर्ट में कुछ सामान्य लक्षण भी देखने को मिले हैं, आए जैसे दिमागी विकृति, कन्फ्यूज होना, फोकस न कर पाना, भूलने की समस्या और भूख न लगना, आदि। 

ओमीक्रॉन के मरीजों में वैक्सीन का प्रभाव

ओमीक्रॉन के मरीजों में लगभग वैसे ही लक्षण दिखाई दे रहे हैं, जैसे कि डेल्टा वेरिएंट के लक्षण थे। जिन लोगों को वैक्सीन लग गई है, उनमें ओमीक्रॉन वायरस के कुछ ऐसे लक्षण देखने को मिले जैसे शरीर में दर्द होना, बुखार आना, और सिरदर्द। 

ओमीक्रॉन से संक्रमित जिन मरीजों को वैक्सीन नहीं लगी उन मरीजों में ओमीक्रॉन के लक्षण थोड़े अलग हैं, ये लक्षण खांसी, फ्लू और सांस की तकलीफ, जैसे हैं। ये ठीक वैसे ही लक्षण हैं, जो शुरुआत वाले कोरोना वायरस और डेल्टा वेरिएंट के वैक्सीनेशन के पहले लोगों में दिखाई दिए थे। 

लेकिन ओमीक्रोन भी बहुत तेजी से अपने लक्षण बदल रहा है। क्योंकि अब मरीजों में बुखार, सर्दी खांसी, या शारीरिक थकान, आदि लक्षण ही नहीं दिख रहे हैं। ओमीक्रॉन भी डेल्टा वेरिएंट की तरह ही अपने प्रभाव या लक्षण बदल रहा है। 

अगर कोई ओमिक्रॉन का टेस्ट कराना चाहता है तो, इसके लिए एंटीजन और पी.सी.आर. टेस्ट करा के ओमीक्रॉन का पता लगा सकता है। 

हम लोग भी अब कोरोना को इतनी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जबकि हमें भी इस मामले में पूरी सावधानी रखनी चाहिए और टीकाकरण करवा लिया है तब भी समस्त सावधानी बरती जानी चाहिए, वर्तमान स्थिति को देखते हुए ऐसा लगता है कि राज्य सरकारें भी वैक्सीनेशन को लेकर इतनी गंभीर नहीं है, इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों को एक व्यापक मुहिम चलानी चाहिए। 

जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है उन्हें तुरंत ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवा लेना चाहिए। 

ये भी पढ़ें: इम्युनिटी क्या होती है और यह कैसे जाने कि हमारी इम्यूनिटी कमजोर है या मजबूत 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ