Pradhan mantri jan dhan yojana: आज हम इसी Pradhan mantri jan dhan yojana के विषय पर बात करने वाले हैं, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..
Benefits of Jan dhan yojana: इस योजना से लाभान्वित करोड़ों लोग अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने के साथ साथ, सरकार द्वारा दिए जाने वाले सहयोग का लाभ भी डायरेक्ट प्राप्त कर रहे हैं।
Jan dhan yojna benefits: क्या आप जानते हैं जनधन खाते के फायदे ?
Pradhan mantri jan dhan yojana: हमारे देश में करोड़ों लोग ऐसे थे जिन्होंने कभी बैंक नहीं देखे थे, और तो और बैंक जाने के नाम से भी घबराते थे, उन्हें मेहनत से कमाए गए पैसों की चोरी, या खो जाने का डर भी बना रहता था, लेकिन प्रधान मंत्री जन धन योजना आने के बाद से उन्हें अपनी छोटी छोटी बचत को बैंक में जमा करने से लेकर ATM से पैसे निकालते भी देखा जा सकता है।
Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana: मुफ्त में मिलते हैं बीमे के रुपये, आपके बुरे वक्त में काम आती ये सर्विस
इस योजना के तहत खाता खुलवाने पर 1 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा मुफ्त मिलता है, और साथ ही 30 हजार रुपये का जीवन बीमा भी मिलता है।
ये बीमा जनधन अकाउंट के लिए मिलने वाले रूपे डेबिट कार्ड पर मिलता है, और इसका भुगतान लाभार्थी की मृत्यु पर किया जाता है, जिसके लिए उनकी शर्तों को पूरा करना जरूरी है, इसकी प्रीमियम का भुगतान नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की ओर से किया जाता है।
कोरोना महामारी की वजह से अप्रैल 2021 की शुरुआत से ही देश भर में रोज कोरोना के 3.5 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे है, और इसी दौरान जनधन खातों की संख्या में भी बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।
Jan dhan yojana (जनधन योजना) के तहत व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा का क्लेम तभी मिलेगा जब रूपे कार्डधारक किसी भी बैंक शाखा, एटीएम, पीओएस आदि चैनल पर कम से कम एक सफल वित्तीय तथा गैर- वित्तीय लेन देन या तो अपने स्वयं के बैंक अथवा किसी दूसरे बैंक के माध्यम से दुर्घटना की तारीख को शामिल करते हुए दुर्घटना की तारीख से पूर्व 90 दिन के भीतर किया हो।
जन धन (Jan dhan) खाते में ओवरड्राफ्ट सुविधा के साथ-साथ रुपे डेबिट कार्ड भी प्रदान किया जाता है, इस डेबिट कार्ड पर 1 लाख रुपये एक्सीडेंट इंश्योरेंस फ्री में मिलता है, जन धन खाताधारक को एक और बात का ध्यान रखना चाहिए कि अगर वे अपने खाते पर चेक बुक की सुविधा भी लेना चाहते हैं तो उन्हें अपने खाते में कुछ रकम जरूर रखनी होगी।
1. किसी भी सरकारी योजना के लाभार्थी को डायरेक्ट बेनेफिट, सीधे जनधन खाते में फंड ट्रांसफर।
2. खाता खुलवाने के छह माह तक खातों का संचालन करने के बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है।
3. देश भर में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा।
4. पात्र सभी परिवार या परिवार की महिला के लिए सिर्फ एक खाते में 10,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी।
5. इसके अंतर्गत सभी सरकारी सब्सिडी का पैसा उनके खाते में सीधे पहुंच जाएगा।
जन धन खाताधारक अगर पुराने लेनदेन का समय पर भुगतान करते हैं, तो इसके लिए उन्हें आने वाले समय में भी लोन लेने की सुविधा मिलेगी, आधार से जुड़े जन धन खाताधारक को सरकारी सब्सिडी, या फिर सरकारी स्कीम के तहत डायरेक्ट फायदा मिलता है।

0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box