Header Ads Widget

How to merge old and new pf accounts: पिछली जॉब के PF अकाउंट के पैसे को ट्रान्सफर करें नए PF अकाउंट में

How to merge old and new pf accounts: जब तक पुराने पीएफ अकाउंट और नए पीएफ अकाउंट को आपस में विलय (merge) नहीं किया जाता, तब तक आप पुराने अकाउंट से पैसा निकालना चाहे तो भी नहीं निकाल सकते। 

how-to-transfer-epf-how-to-transfer-employees-provident-fund-online-pf-transfer-process-hindi

पुराने PF अकाउंट से नए EPF अकाउंट में पैसा कैसे ट्रांसफर करें, आइए जानते हैं 

How to merge old and new pf accounts: अगर आपने जॉब चेंज किया है, तो पुराने पीएफ अकाउंट के पैसों को नए पीएफ अकाउंट में तुंरत ट्रांसफर करें, अगर नहीं किया तो कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।


How to merge old and new pf accounts: आप जब अपनी नौकरी बदलते हैं या फिर ऐसा कहें कि एक नौकरी छोड़कर दूसरी जगह नौकरी करने लगते हैं तो EPF में आपका UAN(यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) तो वही रहता है, लेकिन पीएफ अकाउंट बदल जाता है, ऐसे में आपको अपने पीएफ अकाउंट बैलेंस के दो तरह से मैसेज आते हैं, एक पुराने अकाउंट से और एक नए अकाउंट से, और जब तक इनका आपस में विलय (merge) नहीं किया जाता, तब तक आप पुराने अकाउंट से पैसा निकालना चाहे तो भी नहीं निकाल सकते, साथ ही और भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 
इसलिए बहुत जरूरी है पुराने पीएफ अकाउंट को नए पीएफ अकाउंट में ट्रांसफर करना। 

Transfer old pf account in new pf account: चलिए जानते हैं कि ये सब कैसे होगा..


आप अपने UAN की मदद से पीएफ अकाउंट के पैसे को ट्रांसफर कैसे करें

  •  पीएफ ट्रांसफर करने से पहले EPFO के कुछ नियम है जिन्हें जानना बहुत जरूरी है। 
  • EPFO के मेम्बर पोर्टल पर आपका UAN (नंबर) एक्टिवेट होना ही चाहिए। 
  • आपका KYC अपडेट होना चाहिए। 
  • आपके पैन कार्ड और आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो (सॉफ्ट कॉपी) आपके पास हो। 
  • पिछले मेंबर आईडी से पीएफ ट्रांसफर रिक्वेस्ट केवल एक बार ही स्वीकृति मिलती है। 
  • आपकी पिछली नौकरी में आपकी नियुक्ति और नौकरी छोड़ने की तारीख EPFO में अपडेट होनी चाहिए। 
  • आपका मोबाइल नम्बर आधार कार्ड, बैंक अकाउंट और Pan card, UAN से लिंक होना चाहिए। 
  • आवेदन करते समय यह ध्यान रखें कि सारी जानकारी सही और एक जैसी हो। 

Transfer old epf account in new epf account: पुराने PF अकाउंट से नए EPF अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के स्टेप्स

  • पहले EPFO की वेबसाइट के मेम्बर पोर्टल पर जाएं। 
  • अब UAN (नम्बर), पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें। 
  • अब "Online Services" पर टैप करें और इसके बाद One Member One EPF Account के विकल्प पर टैप करें। 
  • अब यहां आपकी वर्तमान नियुक्ति की सभी जानकारी देख कर Verify करें। 
  • अब इसके बाद आपको Get Details के विकल्प पर टैप करना है। 
  • अब यहां आपको पिछले जॉब (नियुक्ति) के PF अकाउंट की सभी डिटेल्स मिल जाएगी। 
  • यहां आपको ऑनलाइन क्लेम फॉर्म को अटैच करने के लिए पिछली कंपनी को चुनना है। और इसे Authorized Signatory holding उपलब्धता के आधार पर सेलेक्ट करना होगा। 
  • अब कोई भी एक कंपनी को चुनकर मेंबर आईडी या फिर UAN (नम्बर)भरें। 
  • और अंत में Get OTP के विकल्प पर टैप करें। 
  • टैप करने के बाद आपके EPFO में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उस OTP कोड डालकर सबमिट बटन पर टैप कर दीजिए। 
सब कुछ कंप्लीट होते ही आपको एक ट्रैकिंग ID मिलेगा जिससे आप अपने पीएफ अकाउंट के ट्रांसफर होने का स्टेटस देख सकेंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ