Withdraw money in advance from epf account पीएफ अकाउंट में जमा पैसे एडवांस में या फिर पीएफ का पैसा एडवांस में कैसे निकालें
EPF दरासल पीएफ अकाउंट में जमा पैसे आपके भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं, लेकिन मध्यम या निम्न वर्गीय कर्मचारियों को अक्सर ऐसी बहोत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है कि उनके पास उनकी जरूरतों के अनुसार इनकम न होने के कारण पीएफ में जमा पैसे को निकालने के अलावा कोई भी विकल्प नही होता, और कई बार तो अचानक से पड़ने वाली जरूरतों के लिए भी लोग पीएफ का पैसा निकालने की कोशिश करते हैं। लेकिन बहोत कम लोग ही इसमें सफल हो पाते हैं।
इस स्थिति में अक्सर आपकी मुलाकात कमीशन खाने वालों से भी होती है जो पीएफ के पैसे को निकालने के लिए आपसे अच्छे खासे कमीशन की मांग भी करते हैं, और आपकी मेहनत का पैसा किसी को कमीशन के रूप में देना भी आपकी मजबूरी बन जाती है।
चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे स्टेप्स बताते हैं जिसकी सहायता से आप स्वयं अपने पीएफ अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं और अपनी जरूरत के अनुसार उसे ऑपरेट कर सकते हैं।
पीएफ का पैसा एडवांस में कैसे निकालें
तो चलिए जानते हैं एडवांस में पीएफ का पैसा निकालने की पूरी प्रॉसेस
* पहले तो ये जानना जरूरी है कि ईपीएफ में आपका के. वाय. सी. कंप्लीट होना चाहिए।
* आपका मोबाईल नम्बर UAN में एक्टिवेट होना चाहिए।
* आपका पैन कार्ड बैंक अकाउंट डीटेल ईपीएफ में लिंक होना चाहिए।
जानते हैं कि पीएफ एडवांस में कैसे निकाला जा सकता है..
आप चालू नौकरी में भी एडवांस पीएफ निकाल सकते हैं, इसके लिए यह जानना जरूरी है कि इस प्रक्रिया में आपके वेतन से काटे जाने वाले पैसों को ही आप निकाल सकते हैं, और वो भी आपकी आवश्कता पर निर्भर करता है। क्योंकि यह ईपीएफओ के नियमअनुसार निर्धारित होता है। EPFO आपके द्वारा दिए गए आवेदन की समीक्षा करने के बाद यह निर्धारित करता है कि वह अपको कितना भूगतान करेगा।
Withdraw advance money from epf account: क्या है तरीका एडवांस निकलने का
* सबसे पहले ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए।
* यहां "Services" पर टैप करके मेम्बर पोर्टल में जाइए।
* यहां मेम्बर पोर्टल पर UAN(नम्बर), पासवर्ड और कैप्चा भर के लॉगिन करें।
* अब आपको ऊपर टाइटल बार में "Online services" पर टैप करेने के बाद चार अलग अलग ऑप्शन मिलेंगे।
* यहां आपको सबसे ऊपर वाला "CLAIM (FARM-31, 19,10C&100)" पर टैप करें।
* जैसे ही आप इस पर टैप करेंगे एक नया फार्म खुलेगा जिस पर अपको अपना बैंक अकाउंट नंबर डालकर वेरिफाई करना है।
* वेरिफाई करने के बाद नीचे "Proceed For Online claim" पर टैप करें।
* अब यहां एक नया फार्म खुल कर सामने आयेगा जिसमें आपको कुछ जानकारी देना पड़ेगी, जिसमें आपका पता, और पीएफ एडवांस निकलने की वजह बताने के बाद, आपकी बैंक पासबुक या फिर चेक बुक (कैंसल चेक) में से कोई एक फोटो अपलोड करना पड़ेगी, जिसका साइज 100Kb से ज्यादा नही होना चाहिए, और उसमें छपी सारी जानकारी साफ दिखाई देनी चाहिए।
* फोटो अपलोड करने के बाद सबसे नीचे ⬜ I am applying के बॉक्स में टैप करें, और नीचे OTP के ऑप्शन पर टैप कीजिए।
* अब आपके मोबाईल पर जो OTP आता है उसे भरकर सबमिट करें।
वैसे तो यह प्रक्रिया तीन से चार दिनों में पूरी हो जाती है, लेकिन अधिकतम दस दिनों में आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जायेगा और इसकी सूचना भी आपके मोबाईल पर भेज दी जाती है।



0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box