Header Ads Widget

How to link Aadhaar with Pan card: आधार से पैन कार्ड को लिंक करें और बचें 10,000 रुपए के जुर्माने से

How to Link Aadhaar with Pan card: आधार कार्ड और पैन कार्ड अगर आपस में लिंक नहीं है तो, लग सकती है 10 हजार की पेनल्टी, आधार से पैन कार्ड लिंक करें, आयकर विभाग की डेडलाइन 31 मार्च को खत्म हो रही है, अगर पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक नहीं होता है तो क्या नुकसान हो सकते हैं, चलिए जानते हैं इसके बारे में

pan-aadhaar-link-how-to-check-aadhaar-pan-link-status-and-how-to-link-aadhaar-pan-hindi

आधार से पैन कार्ड लिंक कैसे करें, और अगर लिंक नहीं किया तो नुकसान क्या होगा

How to Link Aadhaar with Pan: लिंक नहीं करने पर आपका पैन कार्ड निष्क्रिय होने के साथ साथ आपको अधिकतम दस हजार रुपए तक का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। हाँ ये बात अलग है कि आयकर विभाग इसकी तारीख और आगे बढ़ता है या नहीं, यह निर्णय तो वही देगा, लेकिन आपको यह प्रक्रिया तो पूरी करनी ही पड़ेगी। 

क्योंकि अगर आपने Aadhaar-Pan को लिंक नहीं किया तो आपका PAN CARD किसी भी काम का नहीं रहेगा, इसमें आपको 10 हजार की पेनल्टी के साथ साथ और भी समस्याएं आ सकती है जैसे बैंक में खाता खोलना, बैंक से 50 हजार से अधिक का लेनदेन करने के अलावा  शेयर्स या म्यूचुअल फंड खरीदना, लोन लेना आदि कार्य नहीं कर सकते। 
इसलिए आज ही समय निकाल कर ये महत्वपूर्ण कार्य निपटाएं, हम आपको बताते हैं कि अगर आपने अभी तक Aadhaar को PAN Card से लिंक नहीं किया है तो ये कैसे होगा, लिंक हुआ है या नहीं ये कैसे मालूम करेंगे और अगर आपने लिंक कर दिया है तो अभी उसका स्टेटस क्या है। 

Aadhar card से Pan card link करने के बिल्कुल सिंपल स्टेप्स..

Aadhar with Pan Card linking; चलिए जानते हैं कि ये पूरी प्रॉसेस कैसे होगी तो पहले आधार को PAN कार्ड से लिंक करने की प्रोसेस जानते हैं, इसके 3 आसान तरीके हैं

(1) पहला तरीका ऑनलाइन 

  •  इसमें आप आयकर विभाग की वेबसाइट NSDL पर जाएं। 
  • अब जो पेज खुलकर सामने आएगा उसमें बायीं तरफ मौजूद लिंक्स सेक्शन में "Link Aadhaar"पर टैप करें। 
  • अब आपके सामने जो पेज खुलेगा, जिसमें आपको PAN, आधार नंबर और आधार पर जो आपका नाम है उसे भरना है। 
  • कई लोगों के आधार में केवल जन्म की तारीख ना होने के बजाए जन्म का वर्ष ही अंकित है, तो अगर आपके आधार में भी ऐसा है तो आपको "I have only year of birth in Aadhar card" के इस विकल्प पर टिक लगाना होगा। 
  • अब इसके बाद कैप्चा कोड डालकर लिंक आधार(link Aadhaar) पर टैप कर दीजिए। 
  • Link Aadhaar पर टैप करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें ये दिखेगा कि आपका PAN, आधार से सफलतापूर्वक लिंक हो चुका है। 

(2) मैसेज SMS के माध्यम से

इस प्रक्रिया में आप अपने मोबाइल से एक मैसेज भेजकर PAN को आधार से लिंक करा सकते हैं, आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से एक मैसेज UIDPAN <SPACE> अपना 12 अंकों का आधार नंबर ><SPACE><10 अंकों का PAN> लिखकर 567678 या 56161 पर भेजना होगा।For example (उदाहरण के लिए) 
UIDPAN 000000000000 AABBC1111D

(3) यह एक ऑफलाइन प्रक्रिया है

इस प्रक्रिया में आपको अपने नजदीकी PAN सर्विस प्रोवाइडर, NSDL या UTIITSL के सर्विस सेंटर पर भी PAN और आधार को लिंक करा सकते हैं, इसके लिए आपको फॉर्म ‘Annexure-I’ भरकर उसके साथ अपना PAN कार्ड और आधार कार्ड की फोटो कॉपी लगानी होगी, यह प्रक्रिया में आपको एक निर्धारित शुल्क देना पड़ेगा। 

अब जानते हैं कि Aadhaar-Pan Link का स्टेटस कैसे देख सकते हैं

  • इसके लिए आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाइए, या फिर यहां वेबसाइट पर टैप करें। 
  • यहां आपको बाईं तरफ "Link Aadhaar" का जो विकल्प मिलेगा, उस पर टैप कीजिए। 
  • अपने पैन Aadhaar-Pan Link का स्टेटस देखने के लिए "Click here" पर टैप कीजिए। 
  • अब जो पेज खुलेगा उस पर पेन और आधार की डिटेल्स भरकर "View Link Aadhaar Status" पर टैप कीजिए। 
यहां पर आपको अगर आपका पैन और आधार लिंक है तो जानकारी मिल जाएगी और अगर नहीं है तो भी इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ