Header Ads Widget

How to update KYC in epf account: EPFO में KYC अपडेट करें मिनटों में, इन 3 बेहतरीन तरीकों से..

How to update KYC in epf account: अगर आपने अपने पीएफ अकाउंट में केवाईसी (KYC) अपडेट नहीं किया है तो ईपीएफओ आपके क्लेम (पैसा निकालने) की रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर सकता है
update-kyc-in-epf-account-hindi

पीएफ अकाउंट में केवाईसी अपडेट नहीं हुआ है तो इसे जरूर पढ़ें..

How to update KYC in epf account: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कस्टमर को केवाईसी अपडेट करने की अनुमति दे रखी है। इसके सब्सक्राइबर्स या कर्मचारी ईपीएफओ के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपना केवाईसी अपडेट कर सकते हैं। 

आपको शायद यह मालूम नहीं होगा कि अगर अपने पीएफ अकाउंट में केवाईसी अपडेट नहीं किया है तो पीएफओ आपके पैसा निकालने की रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर सकता है, या तो स्वीकार ही नहीं करता है। 

How to update KYC in epf account :  केवाईसी अपडेट के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

आधार नंबर, पैन कार्ड नम्बर, बैंक खाता नंबर अनिवार्य है, इसमें पासपोर्ट, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, इलेक्शन कार्ड आदि भी काम में आ सकते हैं। 

केवाईसी अपडेट होने से फायदे.. 

अगरआपका केवाईसी अपडेट है तो आपको अपने पैसे ट्रांसफर करने या निकालने में कोई भी समस्या नहीं आएगी। और अगर बैंक खाते की डिटेल्स अपडेट नहीं है तो आपकी क्लेम रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो जाती है। केवायसी डॉक्यूमेंट्स अपडेट नहीं हैं तो ईपीएफ सदस्य को कोई मैसेज अलर्ट नहीं मिलता। 


Update KYC in EPFO: चलिए आपको तीन आसान तरीके बताते हैं, जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, या फिर मोबाइल से भी अपनी केवाईसी की जानकारी को आसानी से अपडेट कर सकते हैं। 
  • EPF  से ऑनलाइन withdrawal क्लेम तभी कर सकते है जब UAN के साथ आपकी KYC हो गई हो। 
  • आप अपने पुराने PF अकाउंट को नए अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते है। 
  • अगर आप 5 साल की सेवा से पहले ही अपना पीएफ निकाल लेता है, तो आपके खाते में पैन कार्ड अपडेट है, तो उस राशि पर 10% का टीडीएस लगता है। यदि पैन अपडेट नहीं है, तो टीडीएस का चार्ज बढ़कर लगभग 34.6% हो जाएगा। 

Update KYC in EPF Account: आप इन तीन तरीकों से केवाईसी अपडेट कर सकते हैं 

तो चलिए जानते हैं कि केवाईसी को ऑनलाइन अपडेट कैसे करें 

पहला तरीका

  •  इसके लिए आपको यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) की जरूरत होगी। 
  • आपका मोबाइल नंबर भी पीएफ में UAN से लिंक होना चाहिए। 
  • सबसे पहले ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए। 
  • अपने UAN और पासवर्ड के जरिए लॉगिन कीजिए। 
  • अब सबसे ऊपर टॉप मेनू बार के "Manage" ऑप्शन पर टैप करें। 
how-to-update-kyc-for-epfo-hindi
update KYC in epfo
  • अब यहां से "basic detail" के विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुल कर सामने आएगा, जिसमें कई तरह के डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट होंगी, यहां पर आप अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाते की जानकारी आदि के नंबर, डॉक्यूमेंट के अनुसार नाम और अन्य डिटेल्स जैसे बैंक डिटेल्स के मामले में आईएफएससी कोड और पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए उसकी एक्सपायरी डेट भर दीजिए। 
  • इसके बाद सभी को 'सेव' कर दीजिए। 

दूसरा तरीका

यह तारिका भी वैसा ही है, लेकिन यहां आपको "Basic detail" के बजाय "KYC" पर टैप करना है और सब कुछ क्रम अनुसार भरना है। 
how-to-update-kyc-for-pfo-hindi
update KYC in epfo
how-to-update-kyc-for-epfo-hindi
अगर सब कुछ ठीक से भरा है तो आपको बगल वाले कॉलम केवाईसी पेंडिंग फॉर अप्रूवल में केवाईसी डॉक्यूमेंट का स्टेटस दिखाई देगा, जिसका मतलब आपकी रिक्वेस्ट ले ली गई है। अब ईपीएफओ वह रिक्वेस्ट आपके नियोक्ता को भेज देगा। 

अब आपके नियोक्ता की तरफ से आपके द्वारा दी गई जानकारी के डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होने के बाद यह डिजिटली अप्रूव्ड हो जाएगा, और जब आप दोबारा "EPFO" की वेबसाइट पर ऊपर बताए गए निर्देशों से लॉगिन करेंगे तो, जहां आपने "पेंडिंग फॉर अप्रूवल" देखा था वहां केवाईसी अप्रूव्ड स्टेटस नजर आएगा और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इसका मैसेज भी भेज दिया जाता है।

तीसरा तरीका

  • इस दूसरे तरीके में आपको अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर से "उमंग ऐप" Umang डाउनलोड करना पड़ेगा।  
  • पहले उमंग ऐप डाउनलोड करें, और सभी परमिशन एलाऊ करें। 
  • इसके बाद इसमें दिए गए EPFO के लोगों पर टैप करें। 
  • अब स्क्रॉल कर के नीचे जाएं यहां से आप "के वाय सी" कर सकते हैं।  
  • अब आधार सीडिंग खोलें, इसके बाद यह आपका UAN number मांगेगा। 
  • यहां अपना UAN नंबर डालकर सबमिट करें। 
  • अब अपना आधार कार्ड डिटेल और OTP के माध्यम से रिक्वेस्ट सबमिट करें। 

इस प्रोसेस में 15 दिनों का समय लग सकता है, इसलिए कुछ दिनो बाद दोबारा अपनी रिक्वेस्ट चेक करें। 
अगर आपका UAN एक्टिवेट नहीं है तो वो भी यहां उमंग ऐप में आप कर सकते हैं, ईपीएफ पासबुक, ऑनलाइन क्लेम और भी बहुत से काम आप "उमंग" में कर सकते हैं। 
इन्हें भी पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ