Header Ads Widget

How to Update exit date in pf account: अब EPFO में एक्जिट डेट डालें अब खुद ही, जानिए कैसे

Update exit date in pf accountनौकरी बदलने के बजाए अगर आप नौकरी छोड़ देते हैं, या फिर एक नौकरी छोड़ने के बाद दूसरी करने लगे हैं, तब भी PF अकाउंट में एग्जिट डेट का अपडेट होना अनिवार्य हो जाता है, वरना आप नौकरी छोड़ने के बाद भी पीएफ अकाउंट का पैसा नहीं निकाल सकते। 

update-exit-date-in-epf-account-exit-date-kaise-dalen

नौकरी छोड़ दी है तो तुरंत अपनी एग्जिट डेट अपडेट करें अपडेट अब खुद से

अपनी एग्जिट डेट अब खुद अपडेट करें वरना आप नहीं निकाल सकते EPF का पैसा, और न तो ट्रांसफर कर सकते हैं, जब भी आप अपनी नौकरी बदलते हैं या फिर छोड़ देते हैं तो PF के सिस्टम में डेट ऑफ एग्जिट करना अत्यंत आवश्यक होता है, अगर ऐसा नहीं होता है तो आप अपने पीएफ अकाउंट का पैसा नहीं निकाल सकते, इसलिए अब घर बैठे खुद से ही नौकरी छोड़ने की तारीख को अपडेट कर सकते हैं, चलिए जानते हैं कि पीएफ अकाउंट में एग्जिट डेट कैसे डालें और यह कैसे संभव है..

पीएफ अकाउंट में एग्जिट डेट कैसे डालें: अब PF अकाउंट में एग्जिट डेट डालिए, जानिए कैसे

नौकरी बदलने के बजाए अगर आप नौकरी छोड़ देते हैं तब भी PF अकाउंट में एग्जिट डेट का अपडेट होना अनिवार्य हो जाता है, वरना आप नौकरी छोड़ने के बाद भी पीएफ अकाउंट का पैसा नहीं निकाल सकते। 

जब आप किसी कंपनी, फैक्ट्री, या फिर किसी भी संस्था में नौकरी करते हैं तो आपकी सैलरी का कुछ अंश (हिस्सा) अपकी बेसिक सैलरी का लगभग 12% प्लस महंगाई भत्ता हर महीने आपके भविष्य निधि (PF) खाते में जमा होता है, और इतना ही नियोक्ता भी जमा करता है। 

या फिर ऐसा भी कह सकते हैं कि यह पैसा प्रोविडेंट फंड के रूप में काटा जाता है, और इस पैसे को कर्मचारी के PF खाते में जमा किया जाता है, यह हर नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए प्रोविडेंट फंड का पैसा बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, PF में जमा किए हुए पैसे आपके बहुत काम आते हैं। 


कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने पीएफ अकाउंट होल्डर्स को एक ऐसा विकल्प दे दिया है जिसकी सहायता से अब कर्मचारी अपनी नौकरी छोड़ने की तारीख को EPF के पोर्टल में खुद से भी दर्ज कर सकते हैं, इस काम के लिए पहले हर कर्मचारी को कंपनी (नियोक्ता) पर ही निर्भर रहना पड़ता था। और यह अधिकार भी सिर्फ कंपनियों के पास ही था।  

कम्पनी कर्मचारी को रखने और काम छोड़ने की तारीख अपडेट करती थी, और इस कार्य के लिए कर्मचारियों को बहुत दौड़ाया जाता था, परेशानी भी होती थी, और कई बार तो रिश्वत भी देना पड़ती थी, लेकिन अब EPFO सिस्टम में डेट ऑफ एग्जिट अपडेट करने का अधिकार कर्मचारियों को भी मिल गया है। 

और अब अगर आप भी अपने PF खाते में अपनी डेट ऑफ एग्जिट अपडेट करना चाहते हैं तो यहां हम आपको इस पूरी प्रक्रिया से परिचित कराने वाले हैं, ये एक बत ही आसान प्रक्रिया है लेकिन अगर आपने हाल ही में अपनी नौकरी छोड़ी है तो अपनी डेट ऑफ एग्जिट अपडेट करने के लिए आपको कम से कम 2 महीने का इंतजार करना पड़ेगा। 
  

Update exit date in epf account: चलिए जानते हैं ये सब कैसे होगा..


* पहले तो आप EPFO के मेम्बर पोर्टल पर जाइए (आप यहां मेम्बर पोर्टल पर टैप कर के भी जा सकते हैं)
* अब UAN, अपना पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन कीजिए। 
* अब "Manage" पर जाइए और "Mark Exit" पर टैप कीजिए। 
* इसके बाद यहां ड्रॉपडाउन में "Select Employment" में से अपने "PF Account Number" को सिलेक्ट कीजिए। 
* अब यहां अपनी नौकरी छोड़ने की तारीख Date of Exit और वजह Reason of Exit दर्ज कीजिए। 
* इसके बाद Request OTP पर टैप कीजिए। 
* अब आपके आधार से लिंक किए हुए मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज कीजिए। 
* चेक बॉक्स ⬜ को सिलेक्ट कीजिए, इसके बाद Update पर टैप कीजिए, और OK पर टैप कीजिए। 

अब आप EPFO के अपने PF अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं और अकाउंट को नई कंपनी में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ