Header Ads Widget

Whats app tricks: कौन कौन देख रहा है आपकी व्हाट्सएप डीपी? क्या आप जानते हैं ?

Whats app Tricks: Know who is waching my whatsapp DP secretly क्या आप जानते हैं, कि जब भी आप अपनी मनपसंद फोटो को WhatsApp की प्रोफाइल (DP) पर लगाते हैं तो उसे किसने देखा या फिर कौन कौन देख रहा है? 
who-is-watching-my-whatsap-dp-secretly

Whats app tricks: हम आज इस इंट्रेस्टिंग टॉपिक पर बात करेंगे कि कैसे जानें कि हमारी व्हाट्सएप डीपी को किस किस ने देखा है

कौन देख रहा है आपकी व्हाट्सएप डीपी, तुरन्त पता लगाएं

वर्तमान समय में व्हाट्सएप हमारी की जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है, हमारे अधिकतर काम व्हाट्सएप के जरिए ही हो जाते हैं, व्हाट्सएप का पर्सनल इस्तेमाल ही नहीं, बल्कि इसका इसका व्यावसायिक इस्तेमाल भी बहुत ज्यादा होता है, और ना जाने कितने ही लोगों का पूरा व्यापार भी व्हाट्सएप के माध्यम से ही चल रहा है। 


व्हाट्सएप एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर हम अपने दोस्तों यारों और सगे संबंधियों से हर प्रकार की बातें करना, और रूठना मनाना भी चलता ही रहता है, कई बार गुस्सा इतना बढ़ जाता है आपसी बातचीत तो बंद हो ही जाती है, एक दूसरे के नंबर भी ब्लॉक कर दिए जाते हैं, लेकिन वे लोग चोरी चुपके आपके व्हाट्सएप की प्रोफाइल फोटो जरूर देखते हैं।  

कैसे जानें कि हमारी व्हाट्सएप डीपी किस-किस ने देखी है

तो चलिए आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताते हैं जिसकी सहायता से आप आसानी से देख सकते हैं कि आपकी व्हाट्सएप की प्रोफाइल फोटो को किस किस ने देखा है। 


इसका पता लगाने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से एक एंड्रॉयड एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगी, इसलिए पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाइए और वहां से अपने स्मार्टफोन में WhatsApp- Who Viewed Me या Whats Tracker नाम के ऐप को डाउनलोड कर लीजिए। 

who-is-watching-my-whatsapp-dp-secretly-hindi

जब आप इस ऐप को डाउनलोड करते हैं तो इसके साथ में 1 mobile market ऐप भी अपने आप डाउनलोड हो जाएगी, लेकिन आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। 
अब WhatsApp- Who Viewed Me ऐप फोन में इंस्टॉल होने के कुछ सेकंड बाद ये एप ऐसे लोगों की लिस्ट निकाल लेगा जो लोग आपकी व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो को देख चुके हैं।

अब इसके बाद आपके सामने अपने उन दोस्तों के मोबाइल नंबर और नाम आ जाएंगे जिन्होंने आपकी प्रोफाइल फोटो पिछले 24 घंटे में देखी है। 
इसमें पहली लिस्ट में जिन्होंने आपकी व्हाट्सएप डीपी देखी है उनकी लिस्ट, दूसरी लिस्ट में वो लोग होंगे जिनकी प्रोफाइल आपने देखी है, और तीसरी वाली Contact list है, इसमें आपकी व्हाट्सएप की कॉन्टेक्ट लिस्ट दिखाई देगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ