Change Photo In Aadhar Card: अगर आपकी फोटो आधार कार्ड में बहुत खराब है, या आप आधार कार्ड में अपनी फोटो से संतुष्ट नहीं हैं तो, यह आपके लिए ही है, क्योंकि आज हम जानेंगे कि आप अपने आधार कार्ड में अपनी फोटो कैसे बदल सकते हैं..
आधार कार्ड हमारे लिए सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है, जमीन जायदाद ही नहीं बैंक में खाता खुलवाने से लेकर सिम कार्ड खरीदने के लिए और अब कोरोना से बचाव के लिए जो वैक्सीनेशन हो रहा है उसके लिए भी आपको अपना आधार कार्ड दिखाना जरूरी है।
लेकिन जब बात आधार कार्ड में आपकी फोटो की करें तो, बहुत से लोगों को शिकायत है कि, आधार कार्ड में उनकी फोटो अच्छी नहीं आई है, और कुछ लोगों को तो आधार में पहचानना भी मुश्किल होता है, वहीं कुछ लोग तो बिल्कुल अलग ही दिखाई देते हैं।
UIDAI ने आपकी फोटो बदलवाने के लिए एक खास सुविधा दी है। और अगर आप भी अपने आधार कार्ड का फोटो बदलना या अपडेट करना चाहते हैं तो, हम आपको बता रहे हैं कि, कैसे आप ये प्रोसेस कर सकते हैं।
पुरानी फोटो किस तरह बदलेगी
अगर आप भी अपने आधार कार्ड में अपनी फोटो को बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा, इसके लिए आप अपने नजदीकी किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर अपनी फोटो को बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अब यह जानना जरूरी है कि, यहां पर आपको पहले की तरह ही वेब कैमरे की मदद से नई फोटो खिंचवाना होगी। आपके द्वारा दी गई पासपोर्ट साइज फोटो स्वीकार नहीं की जाएगी। आधार कार्ड में फोटोग्राफ अपडेट होने में 90 दिन तक का समय लग सकता है।
आधार कार्ड में फोटो बदलने की पूरी प्रक्रिया क्या है ये जानते हैं (Change Photo In Aadhar Card)
- आधार एनरोलमेंट सेंटर /आधार सर्विस सेंटर जाएं, अगर आपको अपने नजदीकी आधार कार्ड सेवा केंद्र की जानकारी नहीं है तो आधार एनरोलमेंट सेंटर पर क्लिक करने के बाद आने वाले निर्देशों का पूरा करें।
- आधार एनरोलमेंट फॉर्म आपको सर्विस सेंटर पर मिल जाएगा। या फिर UIDAI की वेबसाइट से 'आधार एनरोलमेंट फॉर्म' डाउनलोड करके ले जा सकते हैं।
- इस फॉर्म को अच्छी तरह से अपने बायोमेट्रिक डिटेल्स के साथ भर कर जमा कर दीजिए।
- फार्म जमा होने के बाद सेंटर पर मौजूद व्यक्ति आपकी Live पिक्चर ले लेगा।
- इसके लिए आपको GST चार्जेज के साथ कुल 50 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।
- पेमेंट करने के बाद आपको एक स्लिप मिलेगी, जिसमें आपका फोटो अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होगा।
- इस URN का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन आधार कार्ड के अपडेट स्टेटस को देख सकते हैं।
आधार कार्ड में अपनी फोटो अपडेट होने के बाद आप इसे ऑनलाइन ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।

0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box