Avoid misuse of aadhaar card data: हर किसी के आधार कार्ड पर में उससे जुड़ा बहुत जरूरी डेटा होते हैं, जिसका गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है, ऐसी स्थिति में जरूरी है कि आधार के गलत इस्तेमाल से कैसे बचाया जाए।
| Lock-unlock process of aadhar card |
Aadhaar card misuse: आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो सकता है, इसके कई कारण भी हो सकते हैं, जैसे
- अगर आपने अपने आधार कार्ड का उपयोग ऑनलाइन सेवाओं में किया है।
- अगर आपने ऑनलाइन लोन, या फिर किसी भी अन्य तरह से अपने आधार का इस्तेमाल किया है।
- अगर आप जानते हैं कि इसका कितना गलत उपयोग हो सकता है।
आज हम जानेंगे कि कैसे आपके Aadhaar Card का गलत इस्तेमाल होने से बचा जा सकता है
Aadhar card misuse: इसके लिए बहुत जरूरी है, ये बातें जानना..
यह बात आप अच्छी तरह जानते हैं कि दुनिया भर में फ्रॉड (धोखेबाज) लोगों की कोई कमी नहीं है, ऐसे लोग किसी ना किसी तरह आम लोगों को अपना शिकार बनाते रहते हैं, और इसी धोखेबाजी में सबसे बड़ा धंधा बैंकिंग फ्रॉड से भी जुड़ा है, जिसमें आपके आधार कार्ड की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
हर किसी के आधार कार्ड पर में उससे जुड़ा बहुत जरूरी डेटा होते हैं, जिसका गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है, ऐसी स्थिति में जरूरी है कि आधार के गलत इस्तेमाल से कैसे बचाया जाए।
केंद्र सरकार भी आधार कार्ड के डेटा की प्राइवेसी मेंटेन करने के लिए कई जरूरी कदम उठाती आ रही है।
वर्तमान समय में सबसे महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट आधार कार्ड है। ऐसे में जरूरी है कि हर कोई अपने आधार की सुरक्षा पर जरूर ध्यान दे, और इसका किसी भी प्रकार से दुरुपयोग होने से सावधान रहें।
भारत सरकार भी देश के नागरिकों के आधार कार्ड की सुरक्षा के लिए कई तरह के कदम उठा रही है, ताकि किसी भी तरह से जरूरी डेटा का गलत इस्तेमाल ना किया जा सके। आधार कार्ड सुरक्षित रखने का सबसे आसान तरीका ये है कि उसे लॉक कर के रखा जाए।
चलिए जानते हैं आधार कार्ड लॉक और अनलॉक करने की पूरी प्रक्रिया क्या है (Lock-unlock process of aadhar card)
आधार लॉक (बायोमेट्रिक लॉक) करने का मतलब है कि इसका इस्तेमाल किसी भी तरह के जरूरी ऑथेन्टिकेशन के लिए नहीं किया जा सकेगा और जब कोई भी व्यक्ति एक बार आधार को लॉक कर देता है तो उसके बाद किसी भी प्रकार से ऑथेंटिकेशन प्रोसेस नहीं किया जा सकता, इस प्रक्रिया में डेमोग्राफिक, बायोमेट्रिक और ओटीपी ऑथेन्टिकेशन भी काम नहीं करेगा।
लेकिन आपने जहां कहीं भी इसका उपयोग जैसे कि बैंक अकाउंट, पीएफ अकाउंट आदि में किया है वो सब विधिवत चालू रहेंगे।
अगर कोई नागरिक अपने यूनिक आईडी को अनलॉक करना चाहता है तो उसे UIDAI के पोर्टल पर जाकर अनलॉक किया जा सकता है, और अनलॉकिंग के बाद सभी तरह के ऑथेन्टिकेशन प्रोसेस को पूरा किया जा सकता है।
बायोमेट्रिक लॉक क्या है? (what is Biometric lock)
आधार धारकों के पास बायोमेट्रिक लॉक (Aadhaar Biometric Lock) करने का भी एक विकल्प होता है, जिसे बहुत कम लोग ही जानते हैं, बायोमेट्रिक लॉक या अनलॉक करने की एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे आधार कार्ड होल्डर अपने बायोमेट्रिक को लॉक कर सकता है, और जरूरत पड़ने पर उसे अनलॉक भी कर सकता है।
इस प्रकार की सुविधा देने का सरकार का मकसद है कि हर किसी के बायोमेट्रिक डेटा की प्राइवेसी को सुरक्षित रखा जा सके। और बायोमेट्रिक लॉक हो जाने से यह पुरी तरह सुनिश्चित हो जाता है कि आंखों की पुतली, फिंगरप्रिंट से जुड़े डेटा का किसी भी तरह गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा, और आधार कार्ड होल्डर बहुत ही आसानी से अपने बायोमेट्रिक डेटा को अनलॉक भी कर सकते हैं।
आधार कार्ड को लॉक कैसे करें ?
Aadhaar Card की यूनिक आइडेंटिफिकेशन को लॉक करने के लिए व्यक्ति के पास 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी नंबर होना चाहिए, अगर आपके पास वर्चुअल आईडी नहीं है तो आप इसे एसएमएस के जरिए जनरेट भी कर सकते है।
इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से मैसेज बॉक्स में GVID लिखकर स्पेस के बाद आधार के अंतिम 4 या 8 डिजिट लिखना होगा, इसके बाद इस मैसेज को 1947 पर भेज देना है, उदाहरण: GVID 1234
आधार कार्ड लॉक या अनलॉक की प्रक्रिया क्या है ?
UIDAI के पोर्टल पर जाकर My Aadhaar के सेक्शन में जाएं और यहां पर आधार सर्विसेज मिलेगा जिसमें Lock & Unlock पर क्लिक करें, इसमें UID लॉक रेडियो बटन पर क्लिक करें और आधार नंबर डालें, इसके बाद इसमें अपना पूरा नाम, पिन कोड और पोस्ट डिटेल डालने के बाद सिक्योरिटी कोड भरना होगा, इसके बाद ओटीपी के लिए क्लिक करें या TOTP को सेलेक्ट कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
अपनी यूनिक आईडी को अनलॉक करने के लिए आपके पास लेटेस्ट वर्चुअल आईडी नंबर होना चाहिए, अगर आप 16 डिजिट के वर्चुअल आईडी नंबर को भूल जाते हैं तो इसके रिट्रीट भी कर सकते हैं।
इसके लिए आपको RVID लिखकर स्पेस के बाद आधार नंबर के अंतिम 4 या 8 डिजिट लिखना होगा और इसे 1947 पर भेजना होगा. उदाहरण: RVID 1234
वर्चुअल आईडी मिलने के बाद Unlock रेडियो बटन पर क्लिक करना होगा और लेटेस्ट वर्चुअल आईडी भरना होगा, इसके बाद सिक्योरिटी कोड डालकर ओटीपी सेलेक्ट कर सबमिट पर क्लिक करें, इसके बाद आपका आधार कार्ड अनलॉक हो जाएगा। (अपने आधार का लिंक स्टेटस जानने के बैंक लिंकिंग पर क्लिक करें)
आधार बायोमेट्रिक को कैसे लॉक या अनलॉक करें?
आधार बायोमेट्रिक को कैसे लॉक या अनलॉक के लिए भी आपको रेजिडेंट पोर्टल पर जाना होगा, इस पोर्टल पर My Aadhaar सेक्शन में जाने के बाद आप Aadhaar Service सर्विस में जाएं, इसमें lock/unlock biometrics का विकल्प मिलेगा।
अगले स्टेप में अपना आधार नंबर या वर्चुअल आईडी नंबर डालें, कैप्चा कोड डालने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मंगवाना पड़ेगा, ओटीपी डालने के बाद इसे सबमिट कर दीजिए, इतना करने के बाद आपका आधार बायोमेट्रिक लॉक हो जाएगा और आधार कार्ड बायोमेट्रिक अनलॉक करने के लिए भी आपको इसी प्रोसेस को दोबारा फॉलो करना पड़ेगा।
या फिर आप lock/unlock biometrics पर क्लिक करें।

0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box