Header Ads Widget

आधार कार्ड में जन्मतिथि अपडेट कैसे करें

Update Birth Date in Aadhar Card: अगर आप अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि अपडेट कराना चाहते हैं तो इसे जरूर पढ़ें। 

date-of-birth-update-or-change-in-aadhar-card-know-in-hindi
Update Birth Date in Aadhar Card

आधार कार्ड में जन्म तारीख बदलें: (Change birth date in aadhar card) 

अगर आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ (जन्म तारीख) गलत है तो इसे जरूर पढ़ें, नहीं तो ये बहोत नुकसान पहुंचा सकता है,आपके आधार कार्ड में भी आपके जन्मतिथि में कोई गलती हुई है तो उसे तुरन्त सुधार लें क्योंकि इसे न सुधारना आपके लिए बहुत भारी पड़ सकता है। 

वर्तमान समय में आधार कार्ड सबसे ज्यादा जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है। बैंक अकाउंट, नौकरी, इनकम टैक्स सभी कामों में आधार की जरूरत पड़ती ही है, ऐसे में आधार कार्ड को बनवाने के वक्त एक छोटी सी भी गलती हमारे लिए बहोत भारी पड़ सकती है, इस लिए यह बहोत जरूरी है कि हम इसे बनवाते समय सभी जानकारी बिलकुल सही दें, और उसकी पुष्टि भी करें। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि न चाहते हुए भी कई लोग गलतियां कर देते हैं और इसमें सबसे आम बात जन्मतिथि की गलती है। 
आपके आधार कार्ड में भी अगर आपकी जन्मतिथि से सम्बन्धित कोई गलती हुई है तो उसे अविलम्ब सुधार लें, क्योंकि इसे न सुधारना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।   
हम आपको बता दें कि जन्म तारीख से जुड़ी परेशानी को सुलझाने के लिए आपको बहोत लम्बी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा, इसलिए आज हम आपको ऐसी चीजें बताने जा रहे हैं जिसकी जरूरत आधार में जन्मतिथि को अपडेट करने के दौरान सबसे ज्यादा पड़ती है।

आधार कार्ड में जन्म तारीख कैसे बदलें

आप अपने आधार में डेट ऑफ बर्थ को आसानी से अपडेट कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास डेट ऑफ बर्थ(जन्मतिथि) और नाम वाला एक वैलिड(वैध) प्रूफ होना अनिवार्य है, इसमें इस्तेमाल किए जाने वाले डॉक्यूमेंट्स क्या हैं यह जानने के लिए यहां "अपडेट आधार" पर क्लिक करें 

सबसे जरूरी बात

* आप अपने आधार में डेट ऑफ बर्थ को सिर्फ एक बार अपडेट कर सकते हैं, लेकिन हां डेट ऑफ बर्थ को दोबारा अपडेट करने की अगर आपके पास कोई वैलिड आवश्यकता है तो आपको उसके लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा। 
* वैलिड डेट ऑफ बर्थ (जन्म तिथि) प्रूफ के साथ किसी भी आधार केंद्र पर जाएं, वहां आप डॉक्यूमेंट कि लिस्ट देख सकते हैं। या फिर यहां क्लिक करें 
* अगर आपकी रिक्वेस्ट रिजेक्ट कर दी जाती है तो 1947 पर कॉल करें या फिर help@uidai.gov.in पर लिखें और लेटेस्ट अपडेट रिक्वेस्ट नंबर और कॉन्टैक्ट डिटेल के साथ ‘एक्सेप्शन अपडेट’ का रिक्वेस्ट करें.
* अगर आप पहली बार अपना डेट ऑफ बर्थ अपडेट कर रहे हैं तो आप 1947 पर कॉल करें और इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उसके हिसाब से कार्रवाई कर सकते हैं। 

आप अपने जन्म दिनांक बदलने के प्रकरण के अनुसार देखें…

1- अगर आपने अपनी जन्मतिथि को 14.अक्टूबर 2019 से पहले अपडेट किया है और यह आपका पहला अपडेट है और ” अलाउड लिमिट से ज्यादा जन्मतिथि गैप है, या फिर जन्मतिथि पहले ही वैरिफाई” हो जाने के कारण रिजेक्ट किया गया है 
2- अगर आपकी जन्मतिथि रिक्वेस्ट 14.अक्टूबर 2019 से पहले सबमिट की गई है, और यह आपकी पहली जन्मतिथि अपडेट रिक्वेवस्ट है तो आप 1947 पर कॉल कर के इसके कारण का पता लगा सकते हैं और उसके हिसाब से कार्रवाई कर सकते हैं। 
तो अपने डेट ऑफ बर्थ को फिर से आधार केंद्र पर अपडेट करवाएं। 
ध्यान रखें कि आपके पास वैलिड (वैध) डॉक्यूमेंट होने चाहिए। 
3- अगर यह आपकी दूसरा जन्मतिथि अपडेट रिक्वेस्ट है तो 1947 पर कॉल करें या फिर help@uidai.gov.in मेल भेज कर लेटेस्ट अपडेट रिक्वेस्ट नंबर और कॉन्टैक्ट डिटेल के साथ ‘एक्सेप्शन अपडेट’ के लिए रिक्वेस्ट करें। 

आपको बता दें कि ये सारे सुझाव uidai.gov.in की वेबसाइट के अनुसार ही दिए गए हैं।  
अगर आप इसके बारे में और ज्यादा जानना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ