पे से लोन कैसे लें: गूगल पे का इस्तेमाल करने वालों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है, अगर आप भी गूगल पे का इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी मिल सकता है 1 लाख रुपए तक का लोन। तो चलिए जानते हैं कि गूगल पे से लोन कैसे लें
गूगल पे अपने यूजर्स/कस्टमर्स के लिए नई और बहुत ही खास स्कीम लाया है, इस स्कीम में आपके बैंक खाते में सीधे पैसे आ जाते हैं। तो अगर आप भी गूगल पे का इस्तेमाल करते हैं, और आपको भी पैसों की जरूरत है, तो ये खबर आपके लिए ही है।
गूगल पे से लोन कैसे लें
गूगल के साथ मिलकर डी.एम. आई. फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (DMI) ने गूगल पे पर पर्सनल लोन देने की पेशकश की है। मतलब DMI Finance अब गूगल पे के माध्यम से पर्सनल वितरण कर रही है।
इसे भी पढ़ें: यूपी बीसी सखी योजना क्या है? इस योजना में कैसे 4,000 रुपए प्रतिमाह मिलते हैं महिलाओं को
गूगल पे पर पर्सनल लोन की सुविधा
गूगल पे पर पैसों का लेनदेन, मोबाइल रिचार्ज और बिल पे करने के साथ पर्सनल लोन की सुविधा भी मिलेगी। पर्सनल लोन लेने के लिए अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको सिर्फ कुछ ही मिनट में एक लाख रुपये का पर्सनल लोन प्राप्त हो जाएगा।
गुगल पे से लोन लेने की प्रक्रिया में DMI फाइनेंस पहले एलिजिबल यूजर्स का निर्धारण करेगा और फिर उन्हें गूगल पे के माध्यम से अपने लोन प्रोडक्ट का ऑफर देगा। इसके लिए आप यह बात अच्छी तरह से भी समझ लें कि ये पर्सनल लोन गूगल पे के सभी कस्टमर्स को नहीं मिल सकेगा।
गूगल पे पर पर्सनल लोन लेने की यह सुविधा सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है, जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा है।
लोन अधिकतम 36 महीने के लिए मिलेगा
हालांकि यह सुविधा पूरे भारत में सिर्फ 15000 पिन कोड वाले क्षेत्रों में ही उपलब्ध है, और गूगल पे के यूजर्स इस सर्विस के अंतर्गत जो 1 लाख रुपये तक लोन प्राप्त करेंगे, उसे अधिकतम 36 महीनों के भीतर कंपनी को वापस करना होगा।
अगर आपका सिबिल स्कोर ठीक है तो DMI द्वारा एलिजिबल यूजर्स का निर्धारण करने के बाद, जब आप लोन के लिए आवेदन करते हैं तो, उसी समय तत्काल ही आपके आवेदन की प्रोसेस की जाएगी, और इसके बाद तुरंत ही आपके बैंक खाते में लोन का पैसा प्राप्त हो जाएगा।
गूगल पे से लोन कैसे लें जानिए पूरी प्रोसेस
- गूगल पे से लोन लेने के लिए पहले गूगल पे ऐप खोलें।
- अगर आप प्री अप्रूव्ड लोन के लिए योग्यता रखते हैं, मतलब एलिजिबल हैं तो, आपको Promotions के नीचे Money का ऑप्शन मिल जाएगा।
- अब यहां Loans पर क्लिक करें।
- इसके बाद Offers का ऑप्शन खुल जाएगा, वहां DMI का ऑप्शन दिखेगा।
- अब यहां आप DMI ऑफर के अंतर्गत कितना पैसा मिलेगा, इसकी पूरी जानकारी देखे सकेंगे।
- इसके बाद आपको Application की प्रोसेस को ध्यान से पूरा करना है।
- आपका लोन अप्रूव होने के बाद आपके बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
इस बात का पूरा ध्यान रखें कि अगर आप गूगल पे से लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए और अगर आप एलिजिबल होंगे तभी आपको Promotions और Money का ऑप्शन भी मिलेगा।
इन्हें भी देखें:

0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box