हमेशा स्वस्थ रहने के उपाय: हमेशा जवां दिखने के लिए आजमाएं ये 19 हेल्थ टिप्स, और रहें स्वस्थ और जवां बुढ़ापे में भी, और जानें हमेशा स्वस्थ रहने के लिए क्या करें
हमेशा स्वस्थ और तंदरुस्त रहने के उपाय, ये 19 टिप्स जो आपको रखेंगे लंबे समय तक जवां और निरोगी
हर कोई चाहता है कि उसकी सेहत बनी रहे, वह स्वस्थ, निरोगी रहे और लम्बी जिन्दगी जिये। आइए आपको हमेशा स्वस्थ रहने के तरीके या कुछ ऐसे उपाय बताते हैं, जिसे अपनाकर आप इन्हें काफी हद तक नियंत्रित कर सकते हैं, आईए जानते हैं कि हमेशा जवान कैसे दिखे
हमेशा फिट या स्वस्थ और जवां दिखने के घरेलू उपाय
(1) रात को तांबे के बर्तन में पानी भरकर रख दें और सुबह मुंह साफ करने के बाद इस पानी को पी लें इससे पेट भी साफ रहेगा और आपकी त्वचा पर चमक भी आयेगी।
(2) पके हुए पपीते के टुकड़े को प्रतिदिन चेहरे पर रगड़ने से आपके चेहरे की झाइयां जड़ से खत्म हो जाएगी और धूल कण, कालापन भी साफ हो जाएगा। पपीता खाने से लिवर मजबूत मजबूत होता है पाचन तंत्र दुरुस्त होने के साथ साथ किडनी को साफ करने और वजन कम करने में बहुत सहायक होता है।
(3) गाजर उम्र लंबी करने के साथ ही आपको आकर्षक भी बनाता है, गाजर में पाया जाने वाला कैरोटीनॉयड उम्र की रफ्तार को धीमा करता है। गाजर में पाया जाने वाला विटामिन A स्किन सेल्स को हेल्दी बनाता है और त्वचा को जवां एवं चमकदार भी बनाता है। इसे प्रतिदिन खा सकते हैं चाहें तो हलुआ बनाकर, सलाद के रूप में या फिर उसका जूस पीने से या किसी भी तरह, इससे बहुत फायदा होगा।
(4) विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थों जैसे आंवला, संतरा, पपीता, नींबू, टमाटर आदि का सेवन प्रतिदिन करें यह भी बहुत ज्यादा लाभकारी होता है।
ये भी पढ़ें: सुबह भीगे हुए चने खाने के फायदे
(5) एवोकाडो खाने में स्वादिष्ट तो लगता ही है, साथ में ये बहुत पौष्टिक भी होता है, एवोकाडो शरीर को अंदर से स्वस्थ और स्किन को जवान बनाता है, इसमें विटामिन A होता है जो शरीर को इंफेक्शन से बचाता है।
(6) रोज एक चम्मच अलसी का सेवन करें यह शरीर को जवान रखने के लिए रामबाण साबित होगा। अगर आप ये नहीं खा सकते तो इसके कैप्सूल भी मिल जाएंगे। जिसके लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं।
(7) अंगूर में बहुत से एंटी एजिंग तत्व पाए जाते हैं, इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट और अन्य पॉलीफेनोल्स भी होते हैं जो उम्र को धीमी और हेल्दी तरीके से आगे बढ़ाते हैं, इसके अलावा भी यह हड्डियों आंखों, दिमाग और लिवर को सेहतमंद रखता है। इसलिए अंगूर बहुत ही फायदेमंद है।(8) खड़ी मूँग, चना, या फिर सोयाबीन को रात में भिगो कर रख दें और सुबह उसे चबा चबाकर खाएं, या फिर उसे फ्राई करके नाश्ते की तरह भी खा सकते हैं। कुछ ही दिनों में देखें इसके परिणाम कैसे चमत्कारी होते हैं।
ये भी पढ़ें: नाभि चिकित्सा पद्धति के फायदे, या नाभि में तेल लगाने के फायदे
(9) ब्रोकली मांसपेशियों, आंखों और लिवर के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है, ये वजन को नियंत्रित करता है, ये शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाता है, और हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के साथ साथ आपको सेहतमंद बनाता है और ये सभी लंबी उम्र के लिए बहुत जरूरी है।
(10) अगर आप अखरोट प्रतिदिन या फिर सप्ताह में तीन से चार बार खाते हैं, तो आपकी उम्र जरूर बढ़ जाती है, प्रतिदिन नियमित रूप से अखरोट खाने से ऐसी बीमारी जिसका उम्र के साथ होने का खतरा बढ़ जाता है जैसे कैंसर, दिल बीमारी नहीं होती है, और तेज दिमाग के साथ साथ जोड़ों के दर्द से भी निजात मिल जाता है।
(11) प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करें। जैसे कि दूध, दही, पनीर, मैसूर की दाल, अंडे, बादाम, चना, अंकुरित दालें, राजमा आदि में काफी प्रोटीन होता है। मखनफल(एवोकैडो), ब्रोकली, ब्लूबेरी, एवं डार्क चॉकलेट आदि का सेवन भी आपको जवां रखने में मददगार होता है।
(12) पालक पोषक तत्वों से भरपूर होती है, पालक में कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है, 'पालक में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं, आयरन के अलावा इसमें विटामिन A और विटामिन C भी होते हैं जो नई स्किन सेल्स बनाते हैं।
(13) खाना बहुत जल्दी खाने के बजाय धीरे धीरे और चबाकर खाएं, जल्दी खाने वालों का खाना हजम होने में बहुत वक्त लगता है जबकि आराम से और चबाकर खाने से खाना जल्द हजम होता है क्योंकि इसे हजम करने में पाचन तंत्र पर ज्यादा लोड नहीं पड़ता जिससे पेट में गैस, बदहजमी जैसी शिकायत नहीं होती और पेट स्वस्थ रहता है तो उससे भी आपकी उम्र बढ़ती है।
ये भी पढ़ें: क्या आप हमेशा यंग दिखना चाहते है ? तो ये हेल्थ टिप्स आपके काम आ सकते हैं
(14) ब्लूबेरीज विटामिन A और विटामिन C के साथ-साथ एंटी-एजिंग एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, इसकी ज्यादा मात्रा शरीर को सुरक्षित रखती है और उम्र बढ़ने वाले लक्षणों को कम करती है, ब्लूबेरी में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट दिल और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचाते हैं।
(15) खुद को तनाव से दूर रखें यदि किसी चीज को लेकर चिंता में हैं तो जब भी समय मिले मनोरंजक कार्यक्रम देखें या फिर ऐसे मित्रों से मिलें जो हंसी मजाक ज्यादा करते हैं, ताकि मन बहलता रहे। इसके अलावा मेडिटेशन का भी सहारा ले सकते हैं।
(16) पानी खूब पिएं, लेकिन यह याद रखें कि खाना खाने के बीच में या खाने के एकदम बाद ज्यादा पानी न पिएं, खाने के दस मिनट बाद आप आवश्यकता के अनुसार पानी पी सकते हैं।
(17) सात से आठ घंटे की नींद दिन भर में शरीर के लिए पर्याप्त है, इसलिए कोशिश करें कि आपकी नींद पर्याप्त हो, लेकिन ज्यादा सोना भी नुकसान दायक होता है, ध्यान रखें, कि सुबह जल्दी उठकर कुछ व्यायाम जरूर करें।
(18) योग करें या फिर घर पर ही थोड़ी-बहुत एक्सरसाइज करें अगर हो सके तो जिम जाएं। लेकिन कुछ ना कुछ जरूर करें ताकि आप का शरीर फिट रह सके। यदि शरीर फिट है तभी आप ज्यादा लंबे समय तक जवां दिखेंगे।
(19) शाम का बचा हुआ खाना दूसरे दिन सुबह ना खाएं, शाम को उतना ही बनाएं जितना कि खा सकें, बासी भोजन बहुत नुकसानदायक होता है।
ये भी पढ़ें: फेफड़ों (लंग्स) को स्वस्थ और दुरुस्त करने के बेहतरीन उपाय

0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box