Header Ads Widget

Covid-19 वैक्सिन प्रमाण पत्र प्राप्त करें, जानिए क्या है पूरी प्रॉसेस

Vaccination-certificate Download: अगर आपने वैक्सीन लगवाई है तो आप इस सर्टिफिकेट को सरकार के Cowin पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल कर के भी डाउनलोड/प्राप्त कर सकते हैं, यह एक बहुत ही आसान तरीका है.. 

how-to-get-corona-vaccination-certificate-download-covid-vaccination-certificate

How to download Covid-19 Vaccination certificate 

कोरोना वायरस टीका लगवाने के बाद सर्टिफिकेट प्राप्त कैसे करें

कोरोना वायरस का टीका लगवाने के बाद एक प्रमाण पत्र/ सर्टिफिकेट जारी किया जा रहा है, आप इसे प्राप्त करने के लिए अपने मोबाईल फोन पर आरोग्य सेतु और कोविड वेबसाईट (Aarogya Setu app या www.cowin.gov.in)  से आसानी से डाउनलोड करने के साथ साथ अन्य तीन तरीकों से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि देश भर में कोविड का टीकाकरण अभियान बहुत तेजी से चलाया जा रहा है, इस अभियान में पहले सिर्फ सीनियर सिटिजंस को ही शामिल किया गया था, लेकिन अब इसके साथ साथ 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी ये टीके लगाए जा रहे हैं।

Vaccination-certificate: टीकाकरण प्रमाण पत्र

 सरकार की तरफ से वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद एक सर्टिफिकेट जारी किया जा रहा है, इस सर्टिफिकेट की जरूरत शायद आपको आने वाले समय में पड़ सकती है, हो सकता है कि कोविड टीकाकरण का ये सर्टिफिकेट आपसे नौकरी के अलावा यात्रा करने या फिर अन्य किसी भी तरह से मांगा जा सकता है।  

इसलिए अगर आपने वैक्सीन लगवाई है तो आप इस सर्टिफिकेट को सरकार के Cowin पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल कर के भी डाउनलोड/प्राप्त कर सकते हैं, यह एक बहुत ही आसान तरीका है..

Vaccination-certificate download: टीकाकरण प्रमाण पत्र चार तरह से प्राप्त कर सकते हैं

वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपके पास बेनेफिशियरी आईडी ID होनी जरूरी है, यह आईडी आपको मैसेज SMS में मिलेगी जो आपके रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त हुआ होगा, यही आईडी वैक्सीन की डोज लगने के बाद जो मैसेज SMS मोबाईल में आता है उसमें भी रहती है।

Download Covid-19 Vaccination certificate 

1. Cowin वेबसाइट से सर्टिफिकेट डाउनलोड करें 

* इसके लिए आपको www.cowin.gov.in पर जाना होगा

* यहां पर नीचे Get your COVID Vaccination Certificates में दिए गए CoWIN के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। 

* अब यहां से आप रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर पहुंच जाएंगे। 

* यहां पर अपना मोबाइल नंबर और OTP डालकर लॉगिन कीजिए, इसके बाद आपको सभी रजिस्टर्ड यूजर्स/उपयोगकर्ताओं के नाम दिखेंगे, वहां पर Action का एक कॉलम दिखेगा। 

* बस यहीं पर आपको सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। 

* ऐसा करते ही आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाता है।

2. selfregistration Portal स्वपंजीकरण पोर्टल

* यहां आप सीधे इस लिंक https://selfregistration.cowin.gov.in/vaccination-certificate पर जाइए। 

* यहां आपको बस अपनी या बेनेफिशियरी/लाभार्थी की आईडी डालकर SEARCH पर क्लिक करना है।

* अब जैसे ही आपकी डीटेल्स मैच हो जाएगी तब आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा, जिसपर क्लिक करके आप प्रमाण है प्राप्त कर सकते हैं। 

3. आरोग्य सेतु ऐप से डाउनलोड करें

आरोग्य सेतु ऐप के के माध्यम से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए इसमें आपका वही मोबाइल नंबर होना चाहिए जो वैक्सीनेशन के लिए रजिस्टर करते समय दिया गया था। 

सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए

* सबसे पहले ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कीजिए

* जब आप आरोग्य सेतु ऐप खोलते हैं तब सबसे ऊपर Cowin का एक ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक कीजिए। 

* अब यहां पर नीचे आपको चार विकल्प दिखेंगे, यहां आप Vaccination Certificate पर क्लिक कीजिए। 

* इसके बाद यहां आपसे बेनेफिशियरी/लाभार्थी आईडी मांगी जायेगी, उसे भर के एंटर कीजिए। 

* यहां पर आप प्रमाण पत्र प्राप्त करें (GET CERTIFICATE) पर क्लिक कीजिए। 

* टीकाकरण प्रमाण पत्र (वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट) आपके स्मार्टफोन (मोबाईल) में सेव हो जाएगा।

अन्य एप्लिकेशन जेसे Cowin और डिजिलॉकर ( DigiLocker) से भी आप सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। 

4. Cowin: ऐप से भी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए ऐप खोलकर लाभार्थी की आईडी डालकर सर्च कीजिए, डिटेल्स मैच हो जाने पर सर्टिफिकेट डाउनलोड का ऑप्शन मिल जाएगा। 

5. DigiLocker: अगर आपने वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन के समय जो मोबाईल नंबर दिया था, उसी मोबाईल नंबर से डिजिलॉकर का अकाउंट भी है तो आप यहां से भी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ