Add new member's name in ration card: आपके घर या परिवार में अगर कोई नया सदस्य आया है, शामिल हुआ है, मतलब किसी बच्चे का जन्म होना या नई दुल्हन (बहू) का आगमन हुआ है तो उसका राशन कार्ड नाम कैसे जोड़ें? शायद आपके सामने भी इस तरह के सवाल उठे होंगे, चलिए आज जानते हैं, राशन कार्ड में यूनिट कैसे जोड़ सकते हैं
राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़िए: राशन कार्ड संशोधन
राशन कार्ड के महत्व से तो आप भली भांति परिचित होगें, सरकार इसी के जरिए गरीबों को राशन उपल्ब्ध कराती है, राशन वितरण प्रणाली का ये एक मुख्य दस्तावेज है, इसके अलावा यह परिवार की पहचान का भी जरिया है, कई जगह पर तो ये आपके पते को भी प्रमाणित करने के काम भी आता है, इसकेअलावा ड्राइविंग लाइसेंस, गैस कनेक्शन आदि के लिए राशन कार्ड अत्यंत आवश्यक होता है।
देश भर में सभी राज्यों में अलग अलग वर्ग में लोगों की आमदनी के आधार पर राशन कार्ड बनाया जाता है, जो कि सभी के लिए, मतलब उच्च आय वर्ग के लिए नही होता है। जिनका राशन कार्ड बना हुआ है, और उनके परिवार में अगर किसी की शादी/विवाह, या फिर किसी बच्चे का जन्म हुआ है तो ये लोग भी राशन कार्ड में बहुत ही आसानी से अपना नाम दर्ज कर सकते हैं,
Add new member's name in ration card through this easy process: राशन कार्ड में नाम एड करें
चलिए हम बताते हैं कि ये कार्य कैसे किया जा सकता है, आप अपने राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम बहुत ही आसानी से जोड़ सकते हैं, बस आपको यहां बताए गए कुछ आसान निर्देशों को फॉलो करना होगा।
इसके लिए सबसे पहले तो आपको आधार कार्ड अपडेट करना या नया बनाना होगा, अगर घर में नई बहू का आगमन हुआ है तो उसका पता, पिता की जगह पति का नाम, और सरनेम आदि अपडेट करवाइए, और बच्चे का जन्म हुआ है तो उसका आधार कार्ड बनवाइए।
राशन कार्ड में नए सदस्यों का नाम या यूनिट दर्ज करें इन दो आसान उपायों से
किन दस्तावेजों/डॉक्युमेंट्स की जरुरत होगी
** बच्चों का नाम जुड़वाने के लिए आपके घर के मुखिया के राशन कार्ड की फोटोकॉपी और ओरिजिनल दोनों के साथ साथ बच्चे के माता पिता दोनों का आधार कार्ड, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड अगर है तो उसकी जरुरत होती है।
** नई वधू/ बहु का नाम जुड़वाने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट मतलब शादी का प्रमाणपत्र, पहले माता-पिता के घर में जो राशन कार्ड था उसमें से नाम हटाने का प्रमाण पत्र, महिला का आधार कार्ड, पति के राशन कार्ड की फोटोकॉपी और ओरिजिनल दोनों की जरुरत होती है।
इसके दो तरीके हैं पहला दस्तावेजों के माध्यम से संबंधित कार्यालय में जाकर, और दूसरा ऑनलाईन वेरिफिकेशन कर के उसके माध्यम से।
कहां करें आवदेन
आपको अपने आधार कार्ड में संशोधन कराने के बाद राशनकार्ड में नए सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आवेदन करना होगा, मतलब लड़की की शादी होने के बाद उसका सरनेम बदल जाता है, और उसे अपने आधार कार्ड में अपने पिता के जगह पति का नाम दर्ज कराना होगा, और उसके नए एड्रेस/पते को अपडेट करवाना पड़ेगा, इसके बाद ही नए आधार कार्ड की डिटेल या फोटोकॉपी पति के नजदीकी क्षेत्र के खाद्य विभाग के अधिकारी को देनी होगी।
आप ऑनलाइन वेरिफिकेशन कराने के बाद ही नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़वा सकते हैं, इसके लिए आपको राज्य सरकार की खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, इस प्रक्रिया में आपको पुराने राशन कार्ड से नाम हटा कर नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना पड़ेगा, इस पूरी प्रक्रिया के लिए आपका मोबाईल नंबर का रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।
सरकार ने राशन कार्ड धारकों को कई सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं, जिनकी मदद से लोग घर बैठे राशन कार्ड से संबंधित कई काम आसानी से कर सकते हैं।
अब आप घर बैठे ही नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में जोड़ सकते हैं,
- इसके लिए आप अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब आपको यहां अपनी आईडी बनानी पड़ेगी।
- अब इसके बाद इसी वेबसाइट पर अपनी आईडी से लॉग इन करें।
- इसके बाद ऐड न्यू मेंबर के विकल्प पर क्लिक करें।
- यहां एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आप अपने परिवार के नए सदस्य की सभी जानकारी भर दें।
- उसके बाद फॉर्म के साथ उसके डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी होगी, उसे अपलोड करके सबमिट करें।
- यहां पर फॉर्म जमा होने पर आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, जिसे लिखकर रखें।
इसके बाद आपके सभी डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन होता है, अगर आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है तो पोस्ट के जरिए आपको नया राशन कार्ड आपके घर भेज दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें:-PAN कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें

0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box