लेकिन अभी भी बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं है, की ये भुगतान होता कैसे है। तो चलिए आज आपको हम इस विषय में पूरी जानकारी देते हैं।
इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना क्या है ? जानिए इसके फायदे और इसके लिए आवेदन कैसे करें ?
Google Pay से पैसे कैसे भेजते हैं और Google Pay खाते में बैलेंस देखने का तरीका
ऑनलाइन पैसों के लेनदेन के लिए बहुत सारी मोबाइल ऐप हैं, जिन्हें आप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं, उन्हें बहुत ही आसानी से अपने बैंक खाते से लिंक कर सकते हैं, और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी कर सकते हैं।
पैसों का ट्रांजेक्शन करने वाली उन्हीं एप्लीकेशन में से एक है Google Pay जो कि पूरी तरह से सुरक्षित, और विश्वसनीय है।
Google Pay Application के इस्तेमाल से आप अपने मोबाइल फोन से ही पैसों की प्राप्ति, भुगतान, सभी तरह की ऑनलाइन शॉपिंग,DTH रिचार्ज, मनी ट्रांसफर, बिजली बिल, पानी का बिल, गैस बिल, बीमा पॉलिसी का भुगतान, खरीदी, बिक्री से संबंधित सभी कार्य आसानी से कर सकते हैं, Google Pay का इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है।
इसे भी पढ़ें : गूगल पे से पैसा कमाने के आसान तरीके
Google Pay से पैसे कैसे भेजते हैं, जानते हैं इसके बारे में
Google Pay की मदद से आप कई अलग-अलग तरीकों से पैसों का लेनदेन कर सकते हैं, जैसे कि QR कोड से, मोबाइल नंबर से, सीधे बैंक खाते में, और UPI ID के माध्यम से। तो चलिए यह भी जानते हैं कि इतना सब कुछ कैसे होगा
- अगर आप किसी को पैसे भेजना चाहते हैं तो, उसके लिए सबसे पहले google pay खोलें।
- यहां आप नीचे New Payment पर क्लिक करेंगे तो नया पेज खुलेगा।
- यहां आपको उस विकल्प का चयन करना है, जिसके द्वारा आप किसी को पैसे भेजना चाहते हैं, मतलब मोबाइल नंबर, बैंक खाता, UPI या फिर QR code.
- अगर आप QR कोड का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो, QR code के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल फोन का कैमरा अपने आप चालू हो जाएगा, जिससे आपको सामने वाले का QR code स्कैन करना है।
- स्कैन करते ही आपके मोबाइल फोन में उसकी डिटेल्स आ जाएगी, अब Pay के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब इसके बाद आप कितना पैसा देना चाहते हैं, वो लिखें और Proceed To Pay पर क्लिक करें।
- अब यहां आपको अपना UPI PIN/पासवर्ड देना है, उसे भर कर ok कर दें।
बस, अब अपने आप भुगतान हो जाएगा, और इसका संदेश भी आपके सामने आ जाएगा। और कुछ ही सेकेंड में आपके मोबाइल फोन पर बैंक का संदेश भी आ जाएगा।
ठीक इसी तरह से आप अन्य विकल्पों से भी पैसे भेज सकते हैं और मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं। और अपने बैंक खाते में कितना पैसा बचा है, वह भी देख सकते हैं। आपने कब और किस को, कितना पैसा भेजा है, आपको कितना रिवार्ड/कैशबैक मिला है, वह भी देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाये
Google Pay से बैंक खाते का बैलेंस कैसे देखें
1. Google Pay से खाते में बैलेंस देखने के लिए, सबसे पहले Google Pay Application खोलिए, और पेज को नीचे से ऊपर की तरफ स्क्रॉल करें।
2. अब यहां आपको Rewards, Offers, Referral, Show Transaction history, View account balance, आदि ऑप्शन मिलेंगे।
3. अब View account balance पर क्लिक करें और अपनी UPI PIN डालने के बाद आपके खाते का बैलेंस दिखा दिया जाता है।
2. अब यहां आपको Rewards, Offers, Referral, Show Transaction history, View account balance, आदि ऑप्शन मिलेंगे।
3. अब View account balance पर क्लिक करें और अपनी UPI PIN डालने के बाद आपके खाते का बैलेंस दिखा दिया जाता है।
यहां से आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी, लेकिन इस बात का पूरा ध्यान रखें कि अपना UPI PIN पासवर्ड किसी को न बताएं। इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है।

0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box