Header Ads Widget

गूगल पे कैसे चालू करें | Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाये | Google Pay से बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें/लिंक करें

Google Pay कैसे चालू करें या Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाये : दिन-प्रतिदिन ऑनलाइन पेमेंट करने का चलन, बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है, और इसी के आधार पर गूगल ने भी एक पेमेंट ऐप बनाया जिसका नाम शुरुआत में Google Tez रखा गया था, लेकिन वर्तमान में उसका नाम बदल कर Google Pay कर दिया गया। 
google-pay-account-kaise-banaye-and-know-how-to-use-set-and-register-bank-account-with-it
Google अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनी है। ऑनलाइन पैसों की प्राप्ति या भुगतान के लिए या अन्य किसी भी तरह के डिजिटल लेनदेन के लिए Google Pay पूरी तरह से सुरक्षित और विश्वसनीय है।

Google Pay पर अकाउंट कैसे बनाये और Google Pay से बैंक अकाउंट कैसे जोड़ें/लिंक करें 

Google Pay के इस्तेमाल से आप अपने मोबाइल फोन से किसी भी प्रकार का लेनदेन, मनी ट्रांसफर, ऑनलाइन शॉपिंग, मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, बिजली बिल, पानी का बिल, गैस बिल, बीमा पॉलिसी का भुगतान, खरीदी-बिक्री से संबंधित अन्य सेवाओं का उपयोग भी बहुत ही आसानी से कर सकते है। Google Pay का इस्तेमाल करना भी बहुत सरल और सुविधाजनक है। 

Google Pay के माध्यम से लेनदेन करने के लिए अपने Bank Account को Google Pay के साथ लिंक करना होता है, उसके बाद आप इसकी मदद से कहीं भी, किसी को भी पैसा भेज सकते और मंगवा भी सकते है।
  

Google Pay में है एक बहुत ही खास फीचर

अन्य किसी भी लेनदेन ऐप की अपेक्षा Google Pay कुछ खास है, क्योंकि Google Pay में 'Tap For Cash Mode' है, जिसमें पैसा भेजते समय आप अपनी पहचान छुपा सकते हैं। जबकि बाकी सारे फीचर Paytm, Phone Pay, Bhim, या अन्य ऐप की तरह ही हैं। लेकिन Google Pay एक और बात के लिए भी खास है, जिसमें पैसा भेजने या अन्य कोई भी लेनदेन करने पर, रिवार्ड या कैशबैक भी तुरंत ही स्क्रैच कार्ड के माध्यम से मिलता है, जो कि 1 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक हो सकता है। 
चलिए जानते हैं Google Pay अकाउंट के बारे में

Google Pay पर अकाउंट बनाये और Google Pay से बैंक अकाउंट जोड़ें/लिंक करें 

अन्य ऐप की तरह ही Google Pay पर अकाउंट बनाना और उसे अपने बैंक खाते से लिंक करना भी बहुत ही आसान है, 
  • इसके लिए पहले आप Google Pay App डाउनलोड करने के बाद उसे इंस्टॉल कर लें।  
  • उसके बाद आप Google Pay ऐप खोलें और अपनी भाषा को सेलेक्ट करें। 
  • अब उसके बाद जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे, आपसे मोबाइल नंबर मांगा जाएगा, वहां आप बैंक से लिंक किए गए मोबाइल नंबर का ही इस्तेमाल करें। 
  • उसके बाद आपकी Email आईडी डालकर continue करें। 
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है, जो अपने आप ही वेरीफाई हो जाएगा।
  • इसके बाद Google pay app को सुरक्षित करने के लिए फिंगरप्रिंट, पिन या पैटर्न को लॉक के रूप में सेट करना है। 

इतना करने के बाद इस ऐप को बंद कर दें। क्योंकि इससे आपका Google Pay अकाउंट बन जाता है, अब जानते हैं, बैंक अकाउंट लिंक करने के बारे में 
Google pay से बैंक अकाउंट लिंक करें
  • Google pay से बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए अब दोबारा Google Pay ऐप खोलें, इसमें सबसे ऊपर जहां आपका नाम है, उस पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने Add Bank Account का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने बहुत से बैंकों की लिस्ट आ जाएगी, जिसमें से आपको अपना बैंक सेलेक्ट करना है। 
  • उसके बाद आपको Create UPI PIN का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपको अपने Debit कार्ड/ATM की जानकारी भरना है, और अपना मनपसंद चार या छह अंकों पासवर्ड (UPI PIN) बनाना है। जिसे आप हमेशा याद रख सकें। क्योंकि पैसा ट्रांसफर करने में यही UPI PIN/पासवर्ड आपके काम आएगा। और इस पासवर्ड के बगैर आप पैसा नहीं भेज सकते। 
इस तरह अंत में UPI PIN बनाने के बाद, गूगल पे अकाउंट बन जाता है, और आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 
इन्हें भी पढ़ें : 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ