Features of Telegram: टेलीग्राम में व्हाट्सएप से ज्यादा एडवांस फिचर्स हैं, और इनको इस्तेमाल करना भी बहोत आसान है, इसके यूजर भी लगातार बढ़ रहे हैं
टेलीग्राम ऐप के ये 5 फीचर्स बहोत ही जबरदस्त हैं, आप भी कीजिए इस्तेमाल
Features of Telegram: नही मिलेगी ये सुविधा व्हाट्सएप पर भी
>> टेलीग्राम का क्लाउड स्टोरेज
>> सीक्रेट चैट
>> ऑटो डिलीट का फीचर
>> बड़ी फाइल शेयर करने की क्षमता
>> अनलिमिटेड ग्रुप मेंबर्स
टेलीग्राम ऐप दुनियां भर में व्हाट्सएप का सबसे बड़ा विकल्प बनता जा रहा है, इसके यूजर भी लगातार बढ़ रहे हैं, जिसका सबसे बड़ा कारण है, इसके बेहतरीन फिचर्स, इसमें ऐसे कई यूनीक फिचर्स दिए गए हैं जो व्हाट्सएप में नहीं हैं। यही वजह है कि टेलीग्राम के यूजर की संख्या प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।
व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं, इसलिए लोग इसे व्हाट्सएप के विकल्प के रुप में इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं, टेलीग्राम में व्हाट्सएप से ज्यादा एडवांस फिचर्स हैं, और इनको इस्तेमाल करना भी बहोत आसान है।
Features of Telegram: चलिए आज जानते हैं इन फिचर्स के बारे में
टेलीग्राम का क्लाउड स्टोरेज (Cloud Storage)
आप जितनी भी मोबाईल एप इस्तेमाल करते हैं उसमें से अधिकतर एप में इस्तेमाल करनेके लिए स्टोरेज एक लिमिट तक ही मिलता है, लेकिन टेलीग्राम में आपको क्लाउड स्टोरेज की सुविधा मिलती है, जिसमें आप अनलिमिटेड स्टोरेज का आसानी से फायदा ले सकते हैं, इस अवस्था में आपको अपने फोन के स्टोरेज की जरा सी भी चिंता नहीं होनी चाहिए, क्योंकि इस फीचर का उपयोग करके टेलीग्राम के यूजर्स अपने डेटा को सेव करके रख सकते हैं।
क्लाउड स्टोरेज पर आप अपना कोई भी फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट, आसानी से सेव कर के रख सकते हैं, और इसे आप कहीं से भी टेलीग्राम के क्लाउड स्टोरेज में लॉगइन करके अपने डाटा को पुरी तरह से एक्सेस कर सकते हैं।
टेलीग्राम में सीक्रेट चैट (Secret Chat)
चैटिंग करनेके लिए ज्यादातर लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन सीक्रेट चैट का शानदार ऑप्शन आपको टेलीग्राम में ही मिलता है, आप टेलीग्राम में सीक्रेट चैटिंग के फीचर का इसमें अगर आप टेलीग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं, इस फीचर में आप अपनी चैटिंग को सीक्रेट बना सकते हैं।
तेलीग्राम पर की गई सीक्रेट चैटिंग को किसी को फॉरवर्ड भी नहीं किया जा सकता, और अगर कोई दूसरा शख्स इसका स्क्रीनशॉट ले लेता है, तो इसका नोटिफिकेशन आपको मिल जाएगा।
टेलीग्राम में ऑटो डिलीट का फीचर
आप अपनी चैटिंग में टाइमिंग भी सेट कर सकते हैं, यह एक ऐसी टाइमिंग है जिसके बाद वह चैट हिस्ट्री अपनें आप से डिलीट हो जाती है, टेलीग्राम के इस फीचर से आप अपनी चैटिंग गोपनीयता को ज्यादा सुरक्षित बना सकते हैं।
(1) ऑटो डिलीट कैसे काम करता है
यह टेलीग्राम फीचर आपको चैट में एक ऑटो-डिलीट टाइमर को सेट करने का ऑप्शन देता है, जो कि मैसेज सेंड होने के 24 घंटे से लेकर 7 दिन बाद तक अपने आप मैसेज रिसीवर(जिसे मैसेज भेजा गया है) उसके लिए मैसेज को डिलीट कर देगा, यह सुविधा मैसेज भेजते समय "ऑटो डिलीट मैसेज टाइमर" सेट करके भेजे जाने वाले मैसेज पर ही लागू होगी।
(2) ऑटो डिलीट टाईमर सेट करें
एंड्रॉयड फोन पर टाइमर सेट (एक्टिव) करने के लिए पहले उस व्यक्ति की फाइल देखें जिसकी चैट आप डिलीट करना चाहते हैं, अब राइट साइड में ऊपर के तीन डॉट को टैप करके सेटिंग में जाकर क्लियर हिस्ट्री पर टैप करें, और फिर एक टाइम पीरियड को चुनें, अब सेलेक्ट पर टैप करें, ट्रायल के लिए किसी भी मैसेज को प्रेस करके रखें, उसके बाद क्लियर चैट हिस्ट्री पर क्लिक करें, इसके बाद ऊपर लेफ्ट साइड में इनेबल ऑटो-डिलीट को टैप करें।
टेलीग्राम में बड़ी फाइल शेयर करने की क्षमता
टेलीग्राम पर आप बहोत बड़ी फाइल (1.5 GB) डेढ़ जीबी तक की फाइल को आसानी से शेयर कर सकते हैं, इस प्रकार की सुविधा व्हाट्सएप में उपलब्ध नहीं है, यह फीचर भी टेलीग्राम को खास बहोत खास एप बनाता है, टेलीग्राम के इस फीचर का प्रोफेशनल के अलावा पर्सनल लाइफ में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
टेलीग्राम में बड़ी फाइल शेयर करने की सुविधा होने की वजह से अब आप किसी भी बड़ी फाइल को आसानी से शेयर कर सकते हैं।
टेलीग्राम में अनलिमिटेड ग्रुप मेंबर्स(सदस्य)
टेलीग्राम ने किसी भी ग्रुप में मेंबर की संख्या को बढ़ा कर 200,000 कर दी है, और अब किसी भी टेलीग्राम ग्रुप में 200,000 तक मेंबर्स हो सकते है, जिनके साथ आप अपने फोटो, मैसेज, वीडियो आदि शेयर कर सकते है।
इन्हें भी पढ़ें :

0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box