वजन कैसे बढ़ाएं: जिस प्रकार दुनिया भर में मोटापा एक गंभीर समस्या बना है, ठीक उसी प्रकार अत्यंत दुबला होना, वजन कम होना भी किसी अभिशाप से कम नहीं है, जिसे कुपोषण भी कहा जा सकता है।
वजन बढ़ाने के आसान घरेलू उपाय Weight gain tips
आज हम कुछ ऐसे वजन बढ़ाने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिसे अपना कर कुछ ही दिनों में आपका वजन बढ़ जाएगा और आपकी सेहत में सुधार जरूर होगा।
वजन बढ़ायें इन 11 आसान घरेलू उपायों से Weight gain tips
(6) केला खाना वजन बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है। रोजाना केले का सेवन करने से भी वजन बढ़ेगा। केला शरीर को भरपूर एनर्जी देता है बल्कि वजन बढ़ाने में भी मदद करता है। केले को आप दूध के साथ भी खा सकते हैं।
(7) आलू आप नियमित खाइये इसमें भी कार्बोहाइड्रेट्स होता है जो वजन बढ़ाने में मदद करता है। इसके लिए आप आलू कैसे भी खा सकते हैं, लेकिन ये ज्यादा चटपटा या मसाले दार नही होना चाहिए क्योंकि यह नुकसानदायक हो सकता है।
(8) मूंगफली से भी वजन बढ़ाया जा सकता है। आप इसे किसी भी तरह खा सकते हैं। इसमें हाई कैलोरी के साथ साथ इसमें कार्बोहाइड्रेट्स, और प्रोटीन भरपूर मात्रा में होते हैं।
(9) पर्याप्त बहुत जरूरी है रोजाना कम से कम सात से आठ घण्टे, ऐसा कहा भी जाए कि पर्याप्त नींद लेने से वजन बढ़ता है तो लोग नहीं समझते, जबकि यह सच है। लोग पर्याप्त नींद लें यानी कम से कम सात से आठ घंटे सोएंगे तो उनके शरीर को आराम मिलता है और जब आराम मिलता है तो वो जो भी खाते हैं तो उनके शरीर पर असर जरूर करता है।
(10) ऐसी कोई भी चीज ना खाएं जो आसानी से हजम ना होती हो, क्योंकि कुछ लोग वजन बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा जंक फूड खाते हैं ऐसा करना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक ही होता है। इसके अलावा बहुत लोग दवाइयों का सहारा भी लेते हैं जो कि बाद में स्वास्थ्य के लिए हानिकारक ही होता है।
(11) ऊपर बताए गए तरीकों के आलावा भी एक तरीका और है, वजन बढ़ाने का, और वो है दवाओं के माध्यम से, इसके लिए भी आप अंग्रेजी (एलोपैथी) दवाओं की बजाय, आयुर्वेदिक दवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिनका कोई भी साइडफेक्ट नहीं होता, वजन बढ़ाने के लिए आप देव फार्मेसी का पौरुष जीवन कैपस्यूल दिन में तीन बार खाना खाने के बाद दूध या पानी के साथ ले सकते हैं, कम से कम 30 दिन और अधिकतम 45 दिनों तक, लेकिन यह समय पूरा होने के बाद, इस दवा को डायरेक्ट बंद नहीं करना है।
30 या 45 दिनों के बाद, बंद करने के लिए पहले एक हफ्ते तक दिन में दो कैपस्युल, उसके बाद एक हफ्ते तक दिन भर में सिर्फ एक कैपस्युल का इस्तेमाल करना है, फिर आप इसे बंद कर सकते हैं।
एक बात जरूर ध्यान रखें..
वजन बढ़ाने का कोई भी स्थाई तरीका नहीं है, और यह बहुत आसान भी नहीं है इसलिए ज्यादा परेशान न हों क्योंकि कुछ लोगों में कम वजन अनुवांशिक होता है, इसलिए अगर इन तरीकों से वजन नहीं बढ़ता तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। एक बात जरूर है कि ऊपर बताए गए तरीकों को नियमित तरीके से किया जाए तो फायदा जरूर होगा।
इसे भी पढ़ें: चने को भिगोकर खाने के फायदे

0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box