Header Ads Widget

Update address in aadhar card: आधार कार्ड में अपना पता अपडेट करें इन दो आसान तरीकों से

Update address in aadhar card: आधार कार्ड में अपना पता अपडेट करने के दो आसान तरीके

update-address-in-aadhar-card-without-documentation-hindi

आम तौर पर सभी जानते हैं कि, बगैर किसी भी अन्य एड्रेस प्रूफ के, आधार कार्ड में पता अपडेट करना संभव नहीं है, लेकिन अब UIDAI ने एक नई व्यवस्था दी है, जिसमें आप बिना किसी डॉक्यूमेंट के भी अपने आधार कार्ड में अपना पता आसानी से बदल सकते हैं।  

आधार कार्ड में पता अपडेट करने के दो आसान तरीके 

आधार कार्ड की अनिवार्यता हर जगह, हर दस्तावेज में जरूरी हो गई है, उसमें हमारी पहचान और हमारा पता खास तौर पर देखा जाता है। 
काम चाहे बैंकिंग से जुड़ा हो या रोजगार से, या फिर किसी भी कानूनी प्रक्रिया में, आप कहीं भी जाएं, हर जगह आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती ही है। 

विवाह के बाद महिलाओं को और अगर आपने अपना निवास स्थान बदल दिया है, तो ऐसे में आपको अपना पता बदलना पड़ता है, लेकिन ऐसी स्थिति में अक्सर हमारे पास कोई मान्य दस्तावेज नहीं होने के कारण बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 


इन्हीं परेशानियों से बचने के लिए UIDAI (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने अपने नियमों में संशोधन कर एक नया और आसान तरीका निकाल कर ये प्रक्रिया सरल कर दी है, जिससे आप बिना किसी दस्तावेज के भी अपने आधार कार्ड में अपना पता बदल सकते हैं। 

आधार कार्ड में पता अपडेट कैसे करें 

पहला तरीका

इस प्रक्रिया में आपको एक एड्रेस वेरिफायर की जरूरत पड़ेगी जिसकी मदद से आप एक ऑनलाइन एड्रेस वेलिडेशन लेटर भेज कर आसानी से अपना पता बदल सकते हैं। 

एड्रेस वेरिफायर क्या है ?

एड्रेस वेरिफायर कोई भी हो सकता है जैसे कि आपका दोस्त, रिश्तेदार, जिस मकान में आप रहते हैं उसका मालिक या फिर आपके ही परिवार का कोई सदस्य, इनकी परमिशन लेकर इनमें से किसी का भी पता आप इस्तेमाल कर सकते हैं। 

UIDAI की कुछ शर्ते है

  • इसमें आपके अलावा एड्रेस वेरिफायर का मोबाइल नंबर भी आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। 
  • पते में परिवर्तन के लिए वेरिफायर की मंजूरी होनी चाहिए। 
  • OTP के माध्यम से दोनों का वेरिफिकेशन होगा। 
  • इसलिए पहले आप इन सभी बातों को समझ लें उसके बाद ही प्रक्रिया शुरू करें। 

आधार कार्ड में पता अपडेट कैसे करें How Update address in aadhar card ?

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर के ब्राउजर में UIDAI की वेबसाईट uidai.gov.in टाइप करें और सर्च पर टैप करें। 
  • अब आप अपडेट एड्रेस पर टैप करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा। 
  • यहां पर आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा भर के रिक्वेस्ट OTP पर टैप करने पर जो OTP मिलेगा उसे डालकर लॉगिन करना पड़ेगा। 
  • इसके बाद Address Validation Letter पर टैप करें। 
  • अगर आपको Address Validation Letter नहीं मिलता है तो यहां UPDATE ADDRESS पर टैप करें, लेकिन पहले नीचे दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ कर समझ लें। 
  • अब इस पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर या फिर वर्चुअल ID नंबर डालना पड़ेगा।  
  • इसके बाद नीचे के कॉलम में दिया गया कैप्चा कोड टाइप करके सेंड OTP पर टैप करें। 
  • अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा, OTP भरने के बाद लॉगिन पर टैप करें। 
  • सामने जो परिणाम आते हैं उसमें Address Validation Letter पर टैप करें। 
  • इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जायेंगे। 
  • अब आप एक नए पेज पर आ जायेंगे जिसमें आप एड्रेस वेरिफायर की जानकारी के साथ उनका आधार नंबर भरें। 
  • सब कुछ भरने के बाद संबिट कर दिजीए। 
  • अब आपके वेरिफायर के पास एक मैसेज (SMS) आयेगा जिसमें एक लिंक होगा। 
  • इस लिंक पर टैप करके आपके वेरिफायर को स्वीकृति देनी पड़ेगी। 
  • इसके बाद एक और मैसेज (SMS) आयेगा जिसमें OTP भी होगा। 
  • OTP भरने के बाद कैप्चा भी भर के वेरीफाई कर दीजिए। 
  • वेरीफाई होने के बाद आपके पास एक SRN सर्विस रिक्वेस्ट नंबर आएगा, जिसे आप नोट कर लीजिए। 
  • अब आप इसी नंबर की मदद से फिर से लॉगिन करके अपना एड्रेस चेक कर सकते हैं। 
  • अगर कोई गलती हो गई है तो सुधार कर सकते हैं और संबिट कर दीजिए। 
आमतौर पर ये प्रक्रिया बहुत जल्दी होती है, अगर देर हुई तब भी एक हफ्ते से लेकर पंद्रह दिनों में आपका एड्रेस बदल दिया जायेगा। 

दूसरा तरीका

ये तरीका भी पहले की तरह ही पूरी तरह से ऑनलाइन है, जिसमें आप से आपके नए पते का कोई मान्य दस्तावेज मांगा जाता है। 

  • इसके लिए आपको पहले आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा। 
  • यहां आप update Aadhaar पर क्लिक कीजिए। 
  • उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर ओटीपी के माध्यम से सत्यापित करना पड़ेगा। 
  • इसके बाद आप update address पर क्लिक करें और आपके सामने नई विंडो खुलेगी। 
  • यहां आपको अपना नए address की पूरी जानकारी देना है, और फिर उसके नीचे अपलोड documents का इस्तेमाल कर के वह दस्तावेज अपलोड करना है, जिसकी जानकारी आपने ऊपर दी है। 
  • अब इसके बाद आपके सामने पेमेंट करने का ऑप्शन मिलेगा, जहां आपको ऑनलाइन payment करना है। 
  • पेमेंट करने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन या आवेदन नंबर मिलेगा जिसे नोट कर लें। 
  • कुछ दिनों बाद आप दोबारा से उसी प्रकार अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं। 
इस प्रक्रिया में एक हफ्ते से लेकर पंद्रह दिनों में आपका Address बदल दिया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ