Motivational Quotes

Motivational quotes
महान लोगों द्वारा कहे गए अनमोल विचार..
विपत्ति, खाली जेब और तिरस्कार जो सबक सिखाते हैं..!
वो स्कूल में सीखने को नहीं मिलता
इसलिए याद रखें..
ठोकर और समय से बड़ा कोई गुरु नही होता..।
जो मेहनत पर भरोशा करते हैं
वो किस्मत की बात कभी नही करती..।
सब अपको प्रिय हैं तो यह आपकी परख है
लेकिन "आप" सबको प्रिय लगें यही आपकी पहचान है..।
अपनों के लिए चिंता के हृदय में होती है शब्दों में नही
और अपनों के लिए गुस्सा शब्दों में होता है हृदय में नही..।
यही अटूट प्रेम की परिभाषा है
"हमारी जिन्दगी में होने वाली हर घटना के जिम्मेदार हम हैं"
इस बात को जितनी जल्दी हम मान लेंगे..
जिन्दगी उतना ही जल्दी बेहतर हो जाएगी..।
जीवन मे अपना व्यक्तित्व शून्य के समान रखिए
ताकि कोई भी उसमें कुछ घटा ना सके..।
अगर जिन्दगी में सुकून चाहते हैं तो
फोकस अपने काम पर रखिए, लोगों की बातों पर नही..।
मेरा खुद के शिवा कोई भी अच्छा दोस्त नही
क्योंकि मुझे, मुझसे बेहतर कोई जानता ही नही..।
मन चाहा पाने के लिए
मन से चाहना पड़ता है..।
मनुष्य हमेशा उसे ही आकर्षित करना चाहता है..
जिससे उपेक्षा पाता है,
सरलता से प्राप्त होने वाले प्रेम का मूल्य
हर कोई नही समझ पाता..।
कर्ज किसी भी तरह चुकाया जा सकता है,
लेकिन अहसान चुकाने का कोई उपाय नही है..।
जो कह दिया, वो शब्द थे,
जो नही कह सके, वो अनुभूति थी,
और जो कहना है, फिर भी,
नही कह सकते,
वही मर्यादा है..।
प्रतिदिन सुप्रभात कहने का, यही मतलब है कि..
मुलाकात चाहे जब भी हो,
अपने पन का अहसास प्रतिदिन होना चाहिए..।
पागलों के झुण्ड में समझदारी दिखाना,
यह भी एक पागलपन है..।
इन्हें भी पढ़ें :- > चाणक्य नीति

0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in the comment box